
एक पेड़ मां के सम्मान में अतुल श्रीवास्तव क्षेत्रीय वन अधिकारी
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । वन महोत्सव के चौथे दिन एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना और अपने माताओं के नाम पर पेड़ लगाकर उन्हें सम्मानित करना है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। साथ ही माताओं के प्रति सम्मान व्यक्त करना भी है। यह एक भावनात्मक पहल है जो प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी को दर्शाती है। इस अभियान में लोग अपने-अपने घरों, स्कूलों, कॉलेजों, और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पौधरोपण करते हैं। वन महोत्सव के चौथे दिन के अवसर पर रूपईडीहा रेंज के अंतर्गत बक्शी गांव बीट के चकिया कक्ष सं चौदह प्लाट दो रकबा दस हेक्टेयर में वृक्षारोपण जन अभियान एक पेड़ माँ के नाम 2.0 के अन्तर्गत वृक्षारोपण किया गया। जिसमें जिला पंचायत सदस्य संदीप जयसवाल, इंस्पेक्टर एसएसबी,कम्पनी कमांडर शिवपुरा रुपेश कोलप, इंस्पेक्टर एसएसबी,कम्पनी कमांडर बक्शी फारेस्ट लाल जी, प्रधानाचार्य बक्शीगाँव प्राथमिक विद्यालय पवन कुमार, प्रधान प्रतिनिधि घनश्याम यादव, बूथ अध्यक्ष, रीना, ग्रीन चौपाल सदस्य भाग्यवन्ती, ग्रीन चौपाल सदस्य ममता शर्मा, ग्रीन चौपाल सदस्य जगदीश प्रसाद शर्मा, पूर्व प्रधान विश्वेश्वर प्रसाद, पूर्व प्रधान राम निवास यादव, पूर्व प्रधान प्रदीप आर्य, भूतपूर्व सैनिक मान बहादुर खडका, एवं ग्रामीण तथा विद्यार्थियों द्वारा एक पेड़ मां के नाम से लगा कर वन महोत्सव मनाया गया । जिसमें कचनार,अमरूद,जामुन,बरगद, शीशम पाकड़, बडहल, कटहल, नीम आदि फलदार व शोभाकारी पौधों का रोपड़ किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय वन अधिकारी, अतुल श्रीवास्तव, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी विनय कुमार, वन दरोगा मोहम्मद अरशद, वन दरोगा, अनंत राम, वन दरोगा हरिओम गौतम, वन दरोगा विमल कुमार, वन रक्षक, ब्रह्मदेव वन रक्षक, रविकांत एवं वन कर्मी और ग्रामीण द्वारा पौध रोपण किया गया तथा स्कूल से आये बच्चो को पौध भण्डारा के माध्यम से सकडो पौध वितरित किये गये और उन्हें वृक्षों की आवश्यकता एवं संरक्षण के महत्व को समझाया गया।
More Stories
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश
जिला स्वच्छता एवं दिव्यांगता समिति की बैठक सम्पन्न