July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

श्रावण के पहले सोमवार को जंगली नाथ मन्दिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। श्रावण मास के पहले सोमवार को कोतवाली नानपारा क्षेत्र के मसूदनगर बस्थनवा स्थित पांडव कालीन सिद्धपीठ जंगली नाथ मंदिर में श्रद्धा का जन-सैलाब उमड़ा। हजारों श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। जलाभिषेक का क्रम सुबह तीन बजे से देर शाम तक जारी रहा। दूर-दराज के जिलों से आएं श्रद्धालु लंबी कतारों में लगकर भगवान शिव के दर्शन व जलार्पण करते नजर आए। जंगली बाबा मंदिर की ऐसी मान्यता है कि सच्चे मन से जल चढ़ाने पर भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। मंदिर परिसर में प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये थे। पूरे मन्दिर परिसर में पुलिस बल तैनात रहा, जिससे शांतिपूर्ण ढंग से जलाभिषेक संपन्न हुआ। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में उप निरीक्षक धूप नारायण मौर्या, उप निरीक्षक राजेश्वर सिंह कांस्टेबल हेमंत कश्यप, हिमांशु सिंह, प्रदीप यादव, अवधेश कुमार, सहित भारी संख्या में पुलिस मौजूद रही।