
कन्हैया कुमार यादव की रिपोर्ट
बघौचघाट,देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
पथरदेवा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न शिवालयों में सावन के पवित्र महीने के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इसके साथ ही प्रमुख शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचना शुरू हो गए।श्रद्धालुओं ने सभी मंदिरों स्थापित शिवलिंग पर दूध,जलाभिषेक, पुष्प,बेलपत्र,आक,धतूरे सजा कर व चढ़ा कर श्रद्धालुओं द्वारा विधि विधान से पूजन अर्चना किया गया। इस दौरान घंटी घड़ियाल शंख और झालरों के बीच हर हर महादेव के उद्घोष से माहौल भक्ति में बना रहा। क्षेत्र के मेदीपट्टी स्थित श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर,प्राचीन चंद्रनाथ बाबा मंदिर सखिनी, प्राचीन महादेव मंदिर विशुनपुरा बाजार सहित आस पास के छोटे बड़े शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। जहां पंडितों की मौजूदगी में शिव महाभिषेक किया। इसके साथ ही शिवालयों में महामृत्युंजय के जाप और रुद्राभिषेक किया गया। वही सावन माह के प्रत्येक सोमवार को शिव मंदिर में विशेष पूजन अर्चना का क्रम चलता रहेगा।इस दौरान श्रद्धालुओं को सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस टीम सभी मंदिरों पर मुस्तैद रही।श्री नंदेश्वर महादेव मंदिर मेदीपट्टी के पुजारी परमेश मिश्रा ने बताया कि सावन के पवित्र माह में जो भक्तगण सच्चे मन से महादेव की पूजा अर्चना रुद्राभिषेक करते हैं,महादेव उनकी हर मनोकामना पूर्ण करते हैं।वही श्रीनर्मदेश्वर महादेव मंदिर परिसर में भव्य मेले का आयोजन किया गया था। जहां बच्चों समेत महिलाओं ने जरूरत के समान खरीदा।

इस दौरान मेंदीपट्टी श्रीनर्मदेश्वर महादेव मंदिर
समिति के सदस्यों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए जलपान एवं प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई।इस मौके पर देवेंद्र लाल श्रीवास्तव, दयाशंकर शास्त्री,विजय दास,शिक्षक गणेश मिश्रा,उमेश यादव,राजन श्रीवास्तव,रत्नेश यादव,राहुल मिश्रा,सुजीत यादव,राजू राय,जेपी राय, मिथलेश शर्मा,पुजारी परमेश मिश्रा,सुभाष यादव,मोहन शर्मा,पंडित राजू मिश्रा आदि श्रद्धालुओं मौजूद रहे।
More Stories
उत्पीड़न से दुखी होकर लेखपाल ने खाया विषाक्त पदार्थ, मौत के विरोध में लेखपाल संघ का हड़ताल व धरना प्रदर्शन
सुबह-सवेरे पुलिस का ‘मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान’, 345 व्यक्तियों व 226 वाहनों की हुई जांच
बनकटिया विद्युत उपकेंद्र से सप्लाई व्यवस्था चरमराई, किसानों में उबाल