September 18, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सावन के पहले सोमवार को,मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

बघौचघाट (राष्ट्र की परम्परा) सावन के पहले सोमवार को सुबह से ही क्षेत्र के सभी शिवालियों में भगवान शिव की आराधना करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने लगी।और मंदिरों पर श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई।श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जल दूध चढ़ाकर अभिषेक किया।वही सावन के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की विशेष पूजा की। हर हर महादेव के जयकारों से वातावरण पूरी तरह से शिवमय हो गया।
क्षेत्र के श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर मेंदीपट्टी,प्राचीन श्री चन्द्र नाथ बाबा मंदिर सखनी,प्राचीन शिव मंदिर विशुनपुरा बाजार,पचरुखिया स्थित शिव मंदिर,शिव मंदिर रामपुर महुआबारी,पथरदेवा स्थित शिवमंदिर,समेत सभी मंदिरों के द्वार भोर में ही खोल दिए गए।जहां शिव भक्तों की लम्बी कतार लगनी शुरू हो गई।शिव भक्तों ने महादेव के दर्शन किए और शिवलिंग पर जल,दूध,शहद,घी,भांग,धतूरा, बेलपत्र,फूल आदि सामग्री चढ़ाकर विधि विधान पूर्वक पूजन किया।इस दौरान शिव मंदिरों में विशेष रूप से रुद्राभिषेक भी किया गया।इस बार सावन माह की शुरुआत सोमवार से हुई और समाप्ति भी सोमवार को ही होगी।इस दौरान मंदिरों पर लगी भारी भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पांडेय समेत पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे।श्री नर्वदेश्वर महादेव मंदिर मेदीपट्टी मंदिर के पुजारी अर्चक पं राजू मिश्रा ने बताया कि सावन मास में सोमवार का विशेष महत्व है।इस महीने में भगवान भोलेनाथ के संग मां पार्वती की पूजा करने से इंसान का जीवन सुखमय होता है।