Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशश्रावण के पहले सोमवार पर इटहियां शिव मंदिर पर उमड़ा आस्था का...

श्रावण के पहले सोमवार पर इटहियां शिव मंदिर पर उमड़ा आस्था का सैलाब

सुबह से ही शिव भक्तों की लगी लंबी कतार

प्रशासन रहा पूरी तरह मुस्तैद, सीसीटीवी से की जा रही निगरानी

महाराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।श्रावण मास के पहले सोमवार को शिवभक्तों की आस्था का अनोखा नजारा देखने को मिला।इटहियां पंचमुखी शिव मंदिर में भोर से ही हर-हर महादेव के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। पड़ोसी देश
नेपाल से सटा राज्य बिहार सहित उत्तर प्रदेश के दूर-दराज से आए श्रद्धालु कलश और पूजन सामग्री लेकर कतारबद्ध होकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने पहुंचे। मंदिर फूल- मालाओं, रंग-बिरंगी लाइटों और भगवा ध्वजों से सजाया गया था, जिससे पूरा परिसर भक्ति से सराबोर नजर आया।
शिव भक्तों ने जल, बेलपत्र, धतूरा, भांग और दुग्ध चढ़ा कर भगवान शिव से सुख- शांति और मंगलकामनाओं की प्रार्थना की। इस अवसर पर विशेष रुद्राभिषेक और मंत्रोच्चार द्वारा विधिवत पूजन संपन्न कराया गया।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सचेत रहा। मेला क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। महिला पुलिसकर्मियों की भी विशेष तैनाती की गई थी, ताकि महिलाओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रमुख मार्गों पर बेरिकेटिंग की गई और वाहन पार्किंग की अलग व्यवस्था की गई। मेला परिसर और मंदिर प्रांगण में सीसीटीवी कैमरों के जरिए चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही थी, ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक उपचार केंद्र एवं शीतल जल वितरण केंद्र लगाए गए थे। स्वयंसेवको ने भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासन का सहयोग किया।
श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे मंदिर समिति के पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों ने जलपान, प्रसाद वितरण तथा मार्गदर्शन की जिम्मेदारी संभाली। पहले सोमवार के इस अवसर पर श्रद्धा और सुरक्षा का समन्वय देखा गया । पूरा माहौल शिवमय हो गया और शिवभक्तों ने पूरे उत्साह से भोलेनाथ की अराधना कर पुण्य अर्जित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments