November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

योग सप्ताह के प्रथम दिन स्पोर्ट्स स्टेडियम एवं विकास खण्डों में किया गया संयुक्त योगाभ्यास

15 जून से 21 जून तक मनाया जा रहा है योग सप्ताह

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l जिलाधिकारी संदीप कुमार द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी/नोडल अधिकारी डा0 इन्द्रेश ने दिनांक 15 जून से 21 जून तक मनाये जाने वाले योग सप्ताह के महाभियान में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु जनपद के समस्त विकास खण्डों में योग प्रशिक्षक नामित करते हुये ब्लाक स्तर पर नोडल अधिकारियों को नामित किया गया है।
शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में नवम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के परिप्रेक्ष्य में दिनांक 15 जून से 21 जून तक हर घर योग सप्ताह के रूप में मनया जा रहा है।
जिसके क्रम में स्पोर्ट्स स्टेडियम संत कबीर नगर में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा योग सप्ताह का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक विवेक मिश्र, पतंजलि योगपीठ से राज रतन सिंह द्वारा 150 लोगो के साथ संयुक्त योगाभ्यास किया गया। इसी प्रकार जनपद के सभी विकास खण्डों में नामित योग प्रशिक्षकों द्वारा संयुक्त योगाभ्यास किया गया।
योग प्रशिक्षकों द्वारा बताया गया कि योग साधना किसी व्यक्ति विशेष के लिए नही बल्कि यह सम्पूर्ण मानवता के लिए प्रकृति का उपहार है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपनी दैनिक दिनचर्या में अनिवार्य रूप से योग को शामिल करना चाहिये।
इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा0 चन्द्रशेखर सिंह, डा0 नागेन्द्र, प्रभारी चिकित्साधिकारी कण्ट्रोल रूम, डा0 दिनेश चन्द्रा चिकित्साधीक्षक 50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय, डा0 दिव्या वर्मा आयुष चिकित्साधिकारी, क्रीडाधिकारी दिलीप कुमार सहित 150 से अधिक लोग उपस्थित रहे।