December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सावन के पांचवें सोमवार को शिव की आराधना में लीन हुए शिवभक्त

उतरौला/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)
भगवान भोलेनाथ की आराधना के पवित्र श्रावण मास की पांचवें सोमवार को श्रावण मास को लेकर शिवभक्तों में काफी उत्साह दिखा। उतरौला तहसील क्षेत्र के सभी शिवालयों व मंदिरों में भक्तों की दर्शन के लिए भारी भीड़ रही। चौथे सोमवार को ग्रामीण क्षेत्र के बढ़या पकड़ी,मझौव्वा कुरथुवा,बनघुसरा,बदलपुर,इमलिया,दिलावलपुर,बरमभारी समेत दर्जनों गांव के भक्तों ने कांवण यात्रा में शामिल होकर बेथुइया शिव मंदिर पर जलाभिषेक कर पूजन अर्चन कर हवन पूजन किया।नगर के श्री दुख हरण नाथ मंदिर के महंत मयंक गिरी ने बताया कि
सावन के पांचवें सोमवार को श्री दुख हरण नाथ मंदिर, पिपलेश्वर महादेव मंदिर,शिव मंदिर, फक्कड़ दास मंदिर में जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक की भक्तों द्वारा किया गया व हवन पूजन किया गया। बता दें सावन में सोमवार का विशेष महत्व है। नगर के सभी शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ रहती है।
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप गुप्ता ने सभी मंदिरों पर साफ-सफाई व चूने का छिड़काव लाइट की व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण कर नगर पालिका के कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।