Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआमरण अनशन के पांचवे दिन सपा नेताओ ने पहुंच कर आंदोलन का...

आमरण अनशन के पांचवे दिन सपा नेताओ ने पहुंच कर आंदोलन का समर्थन किया

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

रेवती रेल आंदोलन के 11 वें दिन व आमरण अनशन के पांचवे दिन सपा नेताओ ने पहुंच कर आंदोलन का समर्थन करते हुए स्वतंत्रता सेनानियो के पराक्रम की यादों से जुड़ी रेलवे स्टेशन की बहाली तक संघर्ष में साथ देने का वादा किया।सांसद सलेमपुर रमाशंकर विद्यार्थी ने कहा कि लोक सभा से लेकर अधिकारियो तक अवाजा उठाया लेकिन आपके मांग के अनुरुप जबाब नही मिला।विभाग के लोग इस स्टेशन की आमदनी कम बता रहे है।यह बहुत बड़ा घपला है और इसकी जांच होनी चाहिए।पूर्वमंत्री रामगोविन्द चौधरी ने सांसद ने कहा कि संसद सत्र के दौरान आप राष्ट्रीय अध्यक्ष और तीनो सांसद विशेष चर्चा के तहत इस पर बहस कराएं।बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल में इस लड़ाई में साथ देने का वादा किया।चेयरमैन प्रतिनिधि कनक पाण्डेय ने सपा नेताओ को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि जनहित के आंदोलन में अगर विपक्ष इतना विलम्ब से हाजिर होगा तो आंदोलन को कैसे मजबूती मिलेगी।धरना सभा को हैप्पी पाण्डेय,लक्ष्मण पाण्डेय,विनित मोहन तिवारी,अरुण तिवारी,मुन्नु कुंवर,महाबीर तिवारी फौजी,शमीम अहमद,बिहारी पाण्डेय ने संबोधित किया। रेवती।रेलआंदोलन के तहत आमरण अनशन पर बैठे सुरज यादव और पीयूष पाण्डेय के स्वास्थ्य में लगतार गिरावट आ रही है।बावजूद इसके बगैर मांग पूरा हुए उठने को तैयार नही है।उधर बुधवार के दिन पप्पू पाण्डेय के नेतृत्व में सैकड़ो सपा के लोगो ने घेरा डालो डेरा डालो के तहत 24 घंटे के लिए पड़ाव डाला।

रेवती।रेल आंदोलन के तहत प्रतिदिन हो रहे कार्यक्रमो की रेल पुलिस और रेवती पुलिस अलग अलग विडियोग्राफी करा रही है।शांतिपूर्ण आंदोलन चलने से प्रशासन शांत है तथा बातचीत से मामला निपटाने में जुटे है।डीआरएम वराणसी ने बलिया स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी संजय सिंह को बातचीत के लिए मंगलवार की रात यहां भेजे थे।लेकिन मांग के अनुरुप बात न होने के कारण आंदोलनकारियो खारिज कर दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments