July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भैय्या दूज के पर्व पर बहनों ने भाई के लिए की मंगल कामना

बहराइच ( राष्ट्र की परम्परा) । दीपावली के दो दिन बाद द्वितीया पर सनातन धर्म में भैय्या दूज का खास महत्व मना गया है वैसे तो धनतेरस से चला त्योहारों का सिलसिला जारी है और गोवर्धन पूजा तो भैय्या दूज मनाया गया,भैय्या दूज जिसे यम द्वितीया भी कहा जाता है इस दिन बहनें अपने भाई के मस्तक पर तिलक लगाती और उनके मंगल की कामना करती हैं।
इसी क्रम में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में महिलाएं अपने भाई की मंगल कामना करते हुए उनके लम्बी उम्र के लिए पूजन करतीं हैं,दीपावली के दो दिन बाद अर्थात यम द्वितीया पर सनातन धर्म में भाई दूज का खास महत्व है यमराज और द्वितीय तिथि का खास संबंध भी है भैय्या दूज की पूजन कर रही किरन देवी ने कहा मान्यताओं के अनुसार कार्तिक शुक्ल की द्वितीया को जो भाई अपने बहन के घर का अन्न ग्रहण करता है मस्तक पर तिलक लगवाता है
उसके अकाल मृत्यु का खतरा टल जाता है।
इस क्रम पुजन कर रही वन्दना शर्मा ने बताया की पुराणों में कहा गया है कि यमुना अपने प्रिय भाई यमराज को बार-बार अपने घर आने के लिए आमंत्रित करती थीं। लेकिन वह नहीं जा पाते थे एक दिन यमराज अपने बहन यमुना के घर जा पहुंचे और बहन ने उनका आदर सत्कार किया उनके मस्तक पर तिलक लगाया और अपने भाई यमराज को स्वादिष्ट भोजन कराया इससे यमराज अत्यंत खुश हुए और बहन से वरदान मांगने को कहा बहन यमुना ने कहा कि हमारी बस यही विनती है कि प्रत्येक वर्ष आप हमसे मिलने जरूर आए इसी क्रम में पूजन कर रही वन्दना शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, खुशी सैनी पूजा पाठक, काजल शर्मा ने कहा हम लोग अपने भाई के लंम्बी उम्र के लिए भैय्या दूज का पूजन कर रही हूं ।