Sunday, October 19, 2025
HomeNewsbeatस्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रक्तदान से दी अमर बलिदानियों को...

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रक्तदान से दी अमर बलिदानियों को सच्ची श्रद्धांजलि

दि आयुष्मान फाउंडेशन ने सेनानी भवन, अयोध्या में आयोजित किया विशाल रक्तदान शिविर

अयोध्याधाम (राष्ट्र की परम्परा)। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं अमर बलिदानियों को नमन करते हुए दि आयुष्मान फाउंडेशन, अयोध्या द्वारा 14 अगस्त 2025, गुरुवार को सेनानी भवन, कलेक्ट्रेट परिसर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी नगर मजिस्ट्रेट योगाराम पांडेय, नगर मजिस्ट्रेट राजेश त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी अश्वनी कुमार, जिला शासकीय अधिवक्ता (सिविल) राम कुमार राय एवं क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम संचालन स्वतंत्रता सेनानी एडवोकेट मनोज मेहरोत्रा ने किया।
इस अवसर पर संस्थापक पवन पटेल एवं मोहम्मद अहद ने अपने साथियों के साथ अतिथियों का अंगवस्त्र, गीता, स्मृति चिन्ह एवं बुके देकर स्वागत किया। सभी अतिथियों ने इस पुनीत कार्य के लिए संस्था को बधाई दी।
15 अगस्त के अवसर पर 15 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में राजेश चौबे, शीतला प्रसाद वर्मा, अभिषेक सावंत, मयंक श्रीवास्तव, इति सोनकर, नीलम श्रीवास्तव, अक्षत श्रीवास्तव, अभिमन्यु यादव, सुरेंद्र कोरी, पंकज पांडेय, अनुभव, अभिषेक कोरी, धनंजय सिंह, बसंत कुमार, डॉ. आलोक मनदर्शन शामिल रहे।
कार्यक्रम में अरशद हसन, आलोक, विष्णु, रिंकू चौहान, आमिर, पवन कुमार, साहिबे आलम, जय प्रकाश चौहान, अरुण पांडेय सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments