
बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। विकास खंड पथरदेवा क्षेत्र के बंजरिया में ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान शेखपुरा रोड बंजरिया स्थित मदर डिवाइन पब्लिक स्कूल में शनिवार को समर कैंप का समापन हुआ।सप्ताह भर बच्चों ने समर कैंप में विभिन्न गतिविधियों का भरपूर आनंद लिया।इस दौरान प्रधानाचार्य अर्चना सिंह ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से चल रहे इस समर कैंप में बच्चों ने खेल के साथ साथ शिक्षा,स्वास्थ्य एवं दैनिक जीवन की बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त किए।उन्होंने कहा कि समर कैंप में प्रतिभागी सभी बच्चों को बधाई एवं समर कैंप में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपना अभूतपूर्व योगदान दिया है इसके लिए सभी को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं।एवं सभी अभिभावकों का भी आभार है।यह विद्यालय हमेशा आपके बच्चों को गुणवत्ता भरी शिक्षा के साथ साथ अच्छे संस्कार भी प्रदान करता रहेगा।जिससे की आप के बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके।इस दौरान स्कूल के चेयरपरसन ज्योत्सना देवी, बी एन सिंह,मैनेजर डॉ विवेक सिंह पटेल, प्रधानाचार्या अर्चना सिंह,शिक्षक अनिल गुप्ता, अंगद चौरसिया,आकाश भारती,पवन केसरी, चंद्रकला सिंह,खुशबू गुप्ता,तेहजेबा खातून , संगीता सिंह,नाजनीन खातून,प्रियंका यादव, प्रियंका कुशवाहा,प्रतिभा सिंह,नेहा यादव,श्वेता सिंह,रुकसार खातून,जाहिद,शाहिन,निधि वर्मा,अख्तर,नौशाद समेत अभिभावक मौजूद रहे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम