बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
बांसडीहरोड इलाके के बिगही में मतदान कर घर लौट रहे युवक के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने घायल युवक की तहरीर पर दो नामजद समेत दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध मारपीट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। गांव के अजीत मौर्य ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह बीते 1 तारीख को लाने गांव के बूथ से मतदान कर वापस घर लौट रहा था तभी पुरानी रंजिश को लेकर गांव के परमीश कुशवाहा व रजनीश वर्मा द्वारा दो अन्य अज्ञात युवकों के साथ उसे रास्ते मे रोक कर उसे बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया गया। हमलावरों ने उसकी बाइक भी तोड़फोड़ दी और उसे वहीं बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग निकले। मौके पर पंहुचे गांव के कुछ लोगों ने उसे प्राथमिक उपचार के लिये अस्पताल पंहुचाया जहां उसका इलाज हुआ। मामले में पुलिस ने घायल युवक की तहरीर पर हमलावरों के खिलाफ मारपीट व अन्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
घायल युवक की तहरीर पर दो नामजद समेत दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध मारपीट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES
