
बरहज /देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
सोमवार को बरहज स्थित अनन्त पीठ आश्रम के पीठाधीश्वर आंजनेय दास महाराज के द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर विधि विधान व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गुरु के चित्रपट की पूजा अर्चना की गई।
आपको बताते चले कि बाबा राघव दास की तपोभूमि पर स्थित अनन्त पीठ आश्रम के मंदिर में सोमवार को गुरु पूजन का आयोजन अनन्त पीठ आश्रम के पीठाधीश्वर आंजनेय दास द्वारा किया गया। इस दिव्य पूजन को आचार्यो द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया।इस गुरु पूजन में सैकड़ो शिष्यगण अपने गुरु के चरण को छूकर आशीर्वाद प्राप्त किये, तथा अपने गुरु से प्रसाद ग्रहण कर अपने अपने घर को चल दिये, जबकि इस दौरान भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमे सभी लोगो ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर नगरपालिका परिषद गौरा बरहज की अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने अनन्त पीठ के पीठाधीश्वर आंजनेय दास को शाल व गिफ्ट प्रदान कर आशीर्वाद प्राप्त की।इस अवसर पर आंजनेय दास ने गुरु पूर्णिमा के महत्व को बताया तथा देश की खुशहाली व समृद्धि की कामना की।इस दिव्य पूजन समारोह में
आचार्य विश्राम शुक्ला, कृष्ण मुरारी, झारखंडी पाण्डेय, परशुराम पाण्डेय, बलराम पाण्डेय, रामचंद्र जायसवाल, सुशील कुमार पाण्डेय, अमित पाण्डेय, डॉ उपेंद्र श्रीवास्तव, डॉक्टर ओम प्रकाश शुक्ला, डॉ किरन पाठक, प्रेम शंकर पाठक, पीयूष मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार सिंह, ओम प्रकाश शुक्ला, अनमोल मिश्रा, ओम प्रकाश दुबे, मुरारी मिश्र,रमेश तिवारी अंजान, विनय मिश्र, शिवनाथ यादव, हर्ष, विशाल, बृजेश यादव, देव सिंह, राघवेंद्र चौहान, अशोक शुक्ल, आलोक प्रकाश गौड, नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल, रतन वर्मा, दुर्गेश जायसवाल, रामचंद्र यादव,अवधेश पाल,सहित आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम