November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आस्था की वेदी पर छठ व्रतियों ने पुत्र व पति की मंगल कामना के लिये सूर्य को दिया अर्घ्य

छठ पूजा में उमड़ा भक्तों का शैलाब

बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। गुरुवार को लोक आस्था का पर्व छठ पूजा को लेकर सरयू के पावन तट पर हजारों छठ व्रतियों ने पुत्र व पति की मंगल कामना हेतु भगवान सूर्य की उपासना की। बताते चलें कि लोक आस्था का पर्व छठ पूजा पति व पुत्र की मंगल कामना हेतु पूरे विश्व मे आस्था व श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। इसमें महिला श्रद्धालुओं द्वारा व्रत रहकर स्वच्छता के साथ मिट्टी की वेदी पर कलश के साथ सारे फल फूल व गन्ना रखकर छठी माता का पूजा अर्चना किया गया। कुछ देर बाद डूबते हुए सूर्य को नदी में खड़े होकर अर्घ्य दिया गया, ततपश्चात सभी श्रद्धालु प्रसाद के साथ अपने अपने घर को प्रस्थान किये। वैसे तो भगवान भास्कर के उपासना का महापर्व छठ भरतीय संस्कृति की अनुपम धरोहर है, इस पर्व को श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा हैं। यह पूजा शुक्रवार की उषा काल मे भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने के साथ समपन्न होगा। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल व अधिशासी अधिकारी बरहज द्वारा स्वच्छता, लाइट, ड्रोन कैमरा, बैरिकेडिंग कर घाटो को गाय के गोबर से बने पेंट से सजाया गया है, पूरी व्यवस्था चाकचौबंद की गई हैं ताकि किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत न होने पाए, वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन चप्पे चप्पे पर मुस्तैद रही। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने रंगोली बनाई छत्राओ को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने लोक आस्था का पर्व छठ पूजा के पावन अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी है।