July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

75 वें गणतंत्र दिवस पर प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने पुलिस लाईन में किया ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस पर प्रभारी मंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी, कर्मचारी व छात्र-छात्राओं किया सम्मानित

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। 75वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जनपद की प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने ध्वजारोहण के उपरान्त पुलिस परेड की सलामी ली।
इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा, जनपद न्यायाधीश मोटर वाहन दुर्घटना विश्वनाथ, जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर, पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्रीमती गौतम ने भारत को आजादी दिलाने में बीर सपूत क्रातिकारियों और महापुरूषों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि यही वह दिन है जब हमारे देश का संविधान लागू हुआ था। 26 जनवरी 1950 से ही हमारे देश में गणतंत्र दिवस बनाया जाता है। हमारे संविधान में सभी धर्मो, जातियों एवं वर्गाे का सम्मान एवं स्वाभिमान समाहित है। उन्होंने देश की सीमाओं पर वाह्य शक्तियों की कुदृष्टि का मुहतोड़ जबाव देने वाले जाबांज सैनिकों और आंतरिक सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के प्रहरी पुलिस जवानों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए देश में गणतंत्र के फलने-फूलने की कामना की
उन्होंने कहा कि हमारे पुलिस के जवानों की निष्ठा एवं समर्पण के साथ सुरक्षित और भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराने का ही परिणाम है कि आज दुनिया भर से निवेशक उत्तर प्रदेश की ओर अपना रूख कर रहें है। उन्होंने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा किसानों, गरीबों एवं बेरोजगारों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर भी प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि किसी भी संकट के दौरान हमारे पुलिस जवानों ने अपने कर्तव्य, मानव सेवा एवं देशभक्ति का मिसाल कायम किया है। आयोजित समारोह में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों, कर्मियों, छात्र/छात्राओं सहित शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया। इस दौरान बच्चों ने खूबसूरत अंदाज में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नृत्य आदि प्रस्तुत किया।
प्रभारी मंत्री ने छात्र-छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुति पर प्रसंशा पत्र देकर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामानुज कन्नौजिया, अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह, जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केसरवानी, पीडी संजय नायक, डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, उप जिलाधिकारी सदर शैलेश कुमार दूबे, उप जिलाधिकारी संजीव राय, डिप्टी कलेक्टर कलेक्ट्रेट डा0 सुनील कुमार, प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी मंजुल मयंक, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर ब्रजेश सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी धनधटा केशव नाथ, पुलिस क्षेत्राधिकारी मेंहदावल राघवेन्द्र सिंह राठौर, सीओ यातायात दीपांशी राठौर, ए0आर0टी0ओ0 प्रियवंदा सिंह, नायब तहसीलदार सदर विजय गुप्ता, निदेशक ब्लूमिंग बड्स स्कूल विजय कुमार राय सहित अधिकारीगण व भारी संख्या में गणमान्य व्यक्ति, छात्र/छात्रांए आदि उपस्थित रहें।