Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनशा मुक्त भारत अभियान की 5 वीं वर्षगांठ पर मंडल रेल प्रबंधक...

नशा मुक्त भारत अभियान की 5 वीं वर्षगांठ पर मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मचारियों को दिलाई नशामुक्ति की शपथ

वाराणसी (राष्ट्र की परम्परा)। वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी आशीष जैन ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के मुख्य द्वार पर वाराणसी मंडल पर कार्यरत कर्मचारियों/अधिकारीयों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई । इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) राजेश कुमार सिंह,अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) अजय सिंह,मंडल कार्मिक अधिकारी (इंचार्ज) अभिनव सिंह समेत सभी मंडलीय अधिकारी उपस्थित थे। मंडल रेल प्रबंधक ने वाराणसी मंडल पर कार्यरत कर्मचारियों/अधिकारीयों को निम्नलिखित शपथ दिलाई :- “प्रिय साथियों, युवा किसी भी राष्ट्र की शक्ति होते हैं जिनका समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसलिए, यह अत्यन्त महत्वपूर्ण हो जाता है कि अधिक से अधिक युवा नशा मुक्त भारत अभियान से जुड़ें। देश के सामने मौजूद इस चुनौती को स्वीकार करते हुए आज हम सब नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एकजुट होकर संकल्प लेते हैं कि न केवल हमारा समाज, परिवार, मित्र बल्कि हम स्वयं भी नशामुक्त रहेंगे, क्योंकि बदलाव की शुरुआत खुद से होती है।इसलिए, आइए हम सब मिलकर अपने जिले/राज्य को नशा मुक्त बनाने का दृढ़ संकल्प करें।“ मंडल रेल प्रबंधक जैन ने इस अवसर पर बताया की मादक पदार्थों के उपयोग से गंभीर सामाजिक, मनोवैज्ञानिक और शारीरिक समस्याएं होती हैं। इससे निपटने के लिए, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने 15 अगस्त, 2020 को नशा मुक्त भारत अभियान शुरू किया। “नशा मुक्त भारत अभियान” रोकथाम, आकलन, उपचार, पुनर्वास, आफ़्टरकेयर, सार्वजनिक सूचना प्रसार और सामुदायिक जागरूकता से जुड़े पहलों का समन्वय करता है। साझेदारी के माध्यम से “नशा मुक्त भारत अभियान” ज़िम्मेदारी को बढ़ावा देता है, कलंक को कम करता है, और मादक पदार्थों के इस्तेमाल की रोकथाम में स्वीकृति और जवाबदेही को बढ़ावा देता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments