गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा) 29 सितम्बर…शारदीय नवरात्रि के चतुर्थी को सूर्यकुण्ड धाम जीर्णोद्धार समिति के तत्वावधान में सूर्यकुण्ड धाम सरोवर पर माँ गंगा की विशेष आरती का आयोजन किया गया इस अवसर पर स्थानीय मातृशक्तियाँ उपस्थित रही। सर्वप्रथम समिति के स्वयंसेवकों द्वारा परिसर में स्थित सभी छोटे बड़े मंदिरों को साफ सफाई किया गया।
👉बहनों ने मां गंगा की आरती पूजन कर विश्व कल्याण की कामना
तत्पश्चात आदि शक्ति माँ दुर्गा की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजन अर्चन किया गया उसके बाद शुरू हुआ मां गंगा की पावन आरती जय घोष पूरे प्रांगण में गूंज रहे थे पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा इसके बाद भोलेनाथ, हनुमान जी, भगवान गणेश की भी आरती-पूजन किया गया। इस दौरान घंट घड़ियाल गूंज रहे थे। विगत कई वर्षों से चल रही महाआरती के क्रम में गुरुवार को 341वीं गंगा आरती वैदिक मंत्रोचार के बीच की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर अपनी आस्था व श्रद्धा निवेदित की। कार्यक्रम में कोविड-19 को ध्यान में रखकर इसका पूर्ण रूप से पालन किया गया।
👉सूर्यकुण्ड धाम सरोवर पर 341वीं गंगा आरती स्थानीय श्रद्धालुओं के द्वारा की गई
आरती का संचालन समिति की कोषाध्यक्षा सिद्धि गुप्ता कर रही थी सूर्यकुण्ड धाम सरोवर पर माँ गंगा की आरती हरिद्वार, काशी के तर्ज पर वर्ष 2015 में इसकी शुरुआत की गई। यहां पर प्रत्येक गुरुवार को शाम को महाआरती की जाती है इस महाआरती में बड़ी संख्या में लोग शामिल हो कर इसके साक्षी बनते है। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने माँ गंगा के अपनी आस्था व श्रद्धा अर्पित की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष अमरदीप गुप्ता, सचिव शीतल कुमार मिश्रा, समरेन्दु सिंह, संध्या, देवेश, सिद्धि गुप्ता, रिमझिम, प्रांजलि, अजीत जैन, संजीव तिवारी, मुकेश अविनाश, प्रशांत त्रिपाठी, दीपक शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
संवाददाता गोरखपुर….
More Stories
नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने किया विद्यार्थियों से संवाद
क्षेत्र पंचायत की बैठक में 45 करोड़ 70 लाख की परियोजना पास
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया