
बारिश के बीच सलेमपुर पुलिस दिखी मुस्तैद
सलेमपुर /देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।
रक्षाबंधन के पर्व पर शनिवार को सलेमपुर नगर का मुख्य मार्ग घंटों तक जाम की समस्या से जूझता रहा। मझौली मोड से लेकर सोहनाग मोड़, कोतवाली तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। त्योहार के अवसर पर अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचने की जल्दबाजी में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सुबह से ही बाजारों और मुख्य मार्ग पर भीड़ बढ़ने लगी थी। गाड़ियां रेंग-रेंगकर आगे बढ़ रही थीं और कई यात्री बसों व निजी वाहनों में फंसे रहे। सूचना पर पहुंची सलेमपुर पुलिस ने यातायात सुचारू करने का प्रयास किया, लेकिन भारी भीड़ और अव्यवस्थित पार्किंग के कारण स्थिति देर तक जस की तस बनी रही।
इस दौरान सलेमपुर प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार पटेल ने खुद मोर्चा संभाला और बारिश के बीच जाम हटाने में जुटे रहे। मझौली मोड़ पर तैनात एक कांस्टेबल बारिश में भी पूरी तरह भीगकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करता दिखा।