Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशरक्षाबंधन पर छात्राओं ने एसपी को बांधी राखी, सुरक्षा का मिला आश्वासन

रक्षाबंधन पर छात्राओं ने एसपी को बांधी राखी, सुरक्षा का मिला आश्वासन

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर जिले के विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर को राखी बांधकर त्यौहार की खुशियां साझा कीं। संत पुष्पा, स्कॉलर्स एंड किड्ज़ी स्कूल तथा सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल की दर्जनों छात्राएं राखी की थाल सजाकर पुलिस कार्यालय पहुंचीं। छात्राओं ने एसपी को राखी बांधते हुए उनके सुरक्षित, समर्पित और अनुशासित सेवा के प्रति आभार व्यक्त किया तथा दीर्घायु और सफलता की कामना की। मिठाई खिलाकर उन्होंने उत्सव की मिठास भी बढ़ाई।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने छात्राओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहा, आप सब हमारी बेटियां हैं, आपकी सुरक्षा और सम्मान की जिम्मेदारी हमारी है। यह पर्व हमें कर्तव्यों की याद दिलाता है और हम संकल्प लेते हैं कि समाज की बेटियों की सुरक्षा सर्वोपरि रहेगी।उन्होंने छात्राओं को आत्मरक्षा के प्रति जागरूक रहने और पढ़ाई के साथ सामाजिक जिम्मेदारियों को समझने की प्रेरणा भी दी।इसी क्रम में आरबीटी कॉलेज सीसी रोड देवरिया की छात्राओं ने भी पुलिस लाइन में अधिकारियों व कर्मचारियों को राखी बांधकर उनके दीर्घायु और सफलता की कामना की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments