Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेश11 अक्टूबर को हर दिन-हर घर आयुर्वेद विषयक भाषण प्रतियोगिता

11 अक्टूबर को हर दिन-हर घर आयुर्वेद विषयक भाषण प्रतियोगिता

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l आयुर्वेद के प्रवर्तक भगवान धनवंतरि की जयंती 23 अक्तूबर को मनायी जायेगी जिसके उपलक्ष में पूरे प्रदेश में आयुर्वेद पखवाड़ा मनाया जा रहा है इसके अर्न्तगत जनपद स्तर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन 11 अक्टूबर को किया जाएगा। उसके बाद विजयी प्रतिभागियों को मण्डल व राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर दिया जाएगा। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डा0 अशोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि जनपद में 30 आयुर्वेदिक एवं 6 यूनानी अस्पताल हैं जिनके प्रयास से 12 सितम्बर से 23 अक्तूबर तक हर दिन हर घर आयुर्वेद कार्यक्रम को अभियान के रूप में संचालित किया जा रहा है । हर सप्ताह में विभिन्न लोगों को चिकित्साधिकारी, फार्मेसिस्ट तथा योग प्रशिक्षक द्वारा आयुर्वेद व योग के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि तीसरे सप्ताह में जनपद के समस्त सरकारी, वित्त पोषित एवं निजी इण्टर कॉलेज के कक्षा 09 से 12 तक अधययनरत छात्र-छात्राओं को उक्त भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर दिया जायेगा। भाषण का विषय “” मेरे दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता”” रखा गया है और प्रत्येक प्रतिभागी को अधिकतम तीन मिनट का समय दिया जायेगा जिसमें हर कॉलेज से कक्षा 9 से 12 तक के केवल तीन छात्र-छात्राएं ही भाग ले सकेंगे। जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही दो प्रतिभागी को सांत्वना पुरूस्कार से भी नवाजा जाएगा। प्रथम स्थान पर आने वाले को 5100, द्वितीय स्थान पाने वाले को 2100, तृतीय को 1100 तथा दो सांत्वना पुरूस्कार 501-501 रुपये दिये जायेंगे।
उसके बाद 17 अक्टूबर को जनपद स्तर पर चयनित छात्र-छात्राओं की प्रतियोगिता मण्डल स्तर पर आयोजित कराई जाएगी। जिसमें प्रथम 11 हजार, द्वितीय 5100, तृतीय 2100, दो सांत्वना पुरूस्कार 1100 के हैं। वहीं प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 21 अक्टूबर को किया जाएगा। जिसको लेकर बहुत जल्द भी स्थान चयनित हो जाएगा। प्रदेश स्तर पर प्रथम आने पर 51000 द्वितीय 21000 तृतीय 11000 व दो सांत्वना पुरूस्कार 5100 रहेगा। छात्र-छात्राएं भाषण प्रतियोगिता में भाग अवश्य लें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments