Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर 21 बालिकाओं को बेबी किट भेंट कर किया...

अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर 21 बालिकाओं को बेबी किट भेंट कर किया गया सम्मानित

विधायक धनघटा ने जनपद की शान यूथ आईकॉन पर्वतारोही रजनी साव को रू 5 लाख का चेक देकर किया सम्मानित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 21 बालिकाओं को बेबी किट का उपहार भेंट कर उनका प्रतीकात्मक जन्म दिन मनाया गया। इस अवसर पर विधायक धनघटा गणेश चौहान, ब्लाक प्रमुख कालिन्दी, सांसद प्रतिनिधि आनन्द त्रिपाठी, जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर, पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता एवं मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे। विधायक, ब्लाक प्रमुख, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी ने बालिकाओं को उपहार भेंट करते हुए उनके अच्छे स्वास्थ, शिक्षा एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया।
      महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विधायक गणेश चौहान, ब्लाक प्रमुख कालिन्दी चौहान जनपद की शान यूथ आईकॉन, पर्वतारोही रजनी साव को एवरेस्ट की चढ़ाई के निमित्त रू 5 लाख का चेक देकर सफल चढ़ाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामना दिया। 
   विधायक धनघटा गणेश चौहान अपने सम्बोधन में कहा कि बालिकाओं एवं महिलाओं के सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन हेतु केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे- कन्या सुमंगला योजना, मिशन शक्ति, बेटी बचाओं- बेटी पढ़ाओं के माध्यम से लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि बेटियों को जन्म से लेकर उच्च शिक्षा हासिल करने तक विभिन्न स्तर पर सरकार द्वारा आर्थिक मदद दिया जा रहा है। 
         जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जनपद की सभी बालिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चें हमारे देश के भविष्य है हम सभी का दायित्व है कि उन्हें खेल, शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में आगे बढने के लिए उत्साहबर्धन एवं प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तीकरण, स्वावलंबन एवं जनपद में महिलाओं व बालिकाओं के स्वास्थ, शिक्षा एवं  सुरक्षा की स्थिति को बेहतर करने हेतु विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाये जाने हेतु आश्वस्त किया।
इस अवसर पर एमएलसी प्रतिनिधि अम्बरीश राय, पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष दयाराम कन्नौजिया, जिला प्रोबेशन अधिकारी डा. श्वेता त्रिपाठी, सीपीओ महेश कुमार गुप्ता, उप क्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित आदि उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments