Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशझंडा दिवस पर पुलिस लाइन में एसपी सिटी व पुलिस कार्यालय में...

झंडा दिवस पर पुलिस लाइन में एसपी सिटी व पुलिस कार्यालय में एसपी नार्थ ने किया ध्वजारोहण

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l पुलिस झंडा दिवस पर पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी ने पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड पर ध्वजारोहण कर पुलिस झंडा दिवस पर पुलिस महानिदेशक उप्र के संदेश को सभी अधिकारियों, कर्मचारीगण को पढ़कर सुनाया।
पुलिस अधीक्षक नगर / एसएसपी अभिनव त्यागी ने बताया कि 23 नवम्बर 1952 को तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु ने पुलिस कार्य के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रर्दशन के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस को पुलिस झंडा प्रदान किया गया था। उत्तर प्रदेश देश का प्रथम राज्य है, जिसे सबसे पहले पुलिस ध्वज प्रदान किया गया था।

उन्होने बताया की यूपी पुलिस के इतिहास में 23 नवम्बर का दिन विशेष महत्व रखता है। इस दिन को पुलिस झंडा दिवस के रूप में मनाती है। पुलिस झंडा दिवस प्रति वर्ष 23 नवंबर को पुलिस मुख्यालय व कार्यालयों पर पुलिस ध्वज फहराया जाता है। पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारी पुलिस ध्वज का प्रतीक (स्टीकर) वर्दी की बांई जेब के ऊपर लगाया जाता है।

इस दौरान सी ओ कैंट योगेन्द्र सिंह सी ओ कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी आर आई हरिशंकर सिंह सहित लाइन में मौजूद अधिकारी कर्मचारी रहे मौजूद।

इसी क्रम में पुलिस आफिस पर पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने किया ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सीओ आफिस दीपाली राठौर रीडर/सीओ मनोज पांडेय, सीओ मधुप मिश्रा सहित पुलिस आफिस के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments