Wednesday, November 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसंविधान दिवस पर करमहां के अमृत सरोवर पर गोष्ठी, डीएम ने किया...

संविधान दिवस पर करमहां के अमृत सरोवर पर गोष्ठी, डीएम ने किया मतदाता जागरुकता और किसान हितों पर संवाद

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। संविधान दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत करमहां स्थित अमृत सरोवर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विशेष गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर संविधान के महत्व, मतदाता जागरूकता और किसान कल्याण से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान लोकसत्ता का प्रतीक है, जिसने प्रत्येक नागरिक को वोट का अधिकार देकर लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूती प्रदान की है। उन्होंने कहा कि मताधिकार का सही उपयोग तभी संभव है जब मतदाता सूची शुद्ध और अद्यतन हो। इसी उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एसआईआर अभियान संचालित किया जा रहा है। डीएम ने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने–अपने बीएलओ से गणना प्रपत्र प्राप्त कर सही-सही भरकर समय से जमा करें, ताकि त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार की जा सके।
पराली जलाने के नुकसान पर उन्होंने कहा कि इससे न केवल पर्यावरण बल्कि किसानों के खेतों की उर्वरता भी प्रभावित होती है। उन्होंने बताया कि पराली जलाने पर न्यायपालिका और सरकार दोनों की तरफ से सख्त कार्यवाही का प्रावधान है। उन्होंने किसानों को पराली न जलाने की शपथ भी दिलाई।उन्होंने सभी किसानों को फॉर्मर रजिस्ट्री के महत्व से भी अवगत कराया और कहा कि भविष्य में कृषक से जुड़ी सारी योजनाएं फॉर्मर आईडी से लिंक होंगी, ऐसे में पंजीकरण न कराने वाले किसान योजनाओं से वंचित हो सकते हैं।इसके साथ ही डीएम ने विशेष आयुष्मान कैंप के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि 05 लाख रुपये तक के कैशलेस इलाज हेतु आयुष्मान कार्ड बनवाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर तक चलने वाले विशेष अभियान के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और स्वास्थ्य विभाग की सूची में शामिल लाभार्थियों के कार्ड बनाए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ कराया तथा स्वच्छता शपथ दिलाई। मुख्य विकास अधिकारी ने लोगों को मौलिक कर्तव्यों का पाठ कराया। इससे पूर्व सूचना एवं संस्कृति विभाग के कलाकारों ने संविधान दिवस पर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी बी.एन. कन्नौजिया, परियोजना निदेशक रामदरश चौधरी, डीसी मनरेगा गौरवेंद्र सिंह, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments