गंगा बहुद्देशीय सभागार में ‘वंदे मातरम्’ की गूंज, विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बुधवार को गंगा बहुद्देशीय सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में गुलाब देवी इंटर कॉलेज बालिका की छात्राओं ने मधुर स्वर में वंदे मातरम् गीत प्रस्तुत कर वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।
इसके साथ ही जीजीआईसी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बलिया, महर्षि विद्या मंदिर काजीपुरा, कन्या माध्यमिक विद्यालय मझौली एवं रामविचार सरस्वती विद्या मंदिर रामपुर के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा।
ये भी पढ़ें – अखिल भारतीय बाल बचाव एवं किशोर श्रम उन्मूलन विशेष अभियान के तहत एएचटी टीम की कार्रवाई
सभी अतिथियों, अधिकारियों और विद्यार्थियों ने एक स्वर में खड़े होकर राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” का सामूहिक गायन किया, जिससे पूरा सभागार देशभक्ति के भाव से गूंज उठा। वक्ताओं ने राष्ट्रीय गीत के गौरवशाली इतिहास और इसके माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम में जागृत हुए जनउत्साह को याद किया।
इस अवसर पर सीडीओ ओजस्वी राज, जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी, शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें – डाटा इंट्री आपरेटर के पद हेतु 90 लाभार्थियों को रोजगार से जोड़ा गया
