Wednesday, December 3, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआज अपना सिम्बल तो बाद में पार्टी भी बदल सकते हैं ओमप्रकाश...

आज अपना सिम्बल तो बाद में पार्टी भी बदल सकते हैं ओमप्रकाश राजभर

मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर ने एक बयान में कहा है कि एक नेता जो पूरे प्रदेश में अपने बङबोलेपन के लिए मशहूर हैं, जनता ने उनकी हवा निकाल दी है। उन्होंने कहा कि समाज में अपनी हैकड़ी दिखाने वाले नेता का अपना सिंबल बदलने वाला बयान बहुत ही निराशाजनक है और यह प्रदर्शित कर रहा है कि उनकी राजनीतिक जमीन खिसक चुकी है, इसलिए वह कोई न कोई बहाना बनाकर अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं में यह प्रयास कर रहे हैं कि उनकी खोई हुई लोकप्रियता का एहसास किसी को न हो।
एसएसपी सुप्रीमो महेंद्र राजभर ने चुटकी लेते हुए कहा कि आज उनको अपना सिंबल बदलना है तो कल वह अपनी पार्टी भी बदल सकते हैं, ऐसे में उन समर्पित कार्यकर्ताओं का क्या होगा जो उस पार्टी से उम्मीद लगाकर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि सुभासपा कार्यकर्ता अभी से सावधान हो जाएं और सूझबूझ से निर्णय लेते हुए सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी ज्वॉइन करें। इस पार्टी में सभी समर्पित कार्यकर्ताओं और समाज के हित में सोचने वाले लोगों का स्वागत है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments