Saturday, November 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसड़क पर टहलते समय वृद्ध महिला की पिकअप के धक्के से मौत

सड़क पर टहलते समय वृद्ध महिला की पिकअप के धक्के से मौत

सिकंदरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा) बेल्थरा रोड मार्ग पर स्थित रुद्रवार चट्टी के समीप शनिवार को सड़क पर टहलते समय 58वर्षीय वृद्धा की पिकअप के धक्का से मौत हो गयी, सूचना पर पहुंची सिकंदरपुर पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रुद्रवार गांव निवासी रमाशंकर पटेल कि पत्नी 58 वर्षीय मुनरी देवी रोजाना की भांति शनिवार को भी सुबह टहलने के लिए घर से निकली थी टहलने के बाद वह वापस घर जा रही थी, इसी दौरान मुनरी देवी जैसे ही गांव की चट्टी के समीप पहुंची कि बेल्थरा रोड की तरफ से आ रही पिकअप ने उसे धक्का मार दिया जिससे सड़क पर गिर कर वह गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर इकट्ठा गांव वालों ने घायल मुनरी देवी के को इलाज हेतु तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।जहां जांच के बाद चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उधर दुर्घटना के बाद चालक पिकअप लेकर भागने लगा उसी दौरान असंतुलित होकर सड़क के किनारे गड्ढे मे चला गया जिसे मौजूद लोगों ने चालक सहित पिकप को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया, पुलिस ने शव को लेकर कब्जे में पीएम को भेज दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments