Sunday, October 19, 2025
HomeUncategorizedबाइक के ठोकर से घायल वृद्ध की समय पर इलाज न मिलने...

बाइक के ठोकर से घायल वृद्ध की समय पर इलाज न मिलने पर मौत

गांव में है डॉक्टर विहीन सीएचसी

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l जिले के थाना भाटपार रानी क्षेत्र के ग्राम जसूइ निवासी राम चंद्र यादव पुत्र स्वर्गीय अबधू यादव रिटायर्ड सेल टैक्स कर्मचारी को गावं के बगल ही ग्राम महरौना थाना भाटपार रानी के रहने वाले दो युवकों के द्वारा ठोकर मार कर घायल करने एवं एक युवक के मौके से ठोकर मार घायल को वहां ही छोड़ कर भाग जाने जैसे गंभीर अपराध को अंजाम दिया गया है ।
वहीं सूत्र बता रहे हैं कि पकड़े गए युवक का नाम आसिफ निवासी ग्राम मेहरौना है जबकि दूसरा युवक जो बाइक ले कर मौके से भाग निकला है उसका नाम अभी पकड़े गए युवक के द्वारा नहीं बताया गया है अनियंत्रित बाइक /वाहन से ठोकर लगने से घायल वृद्ध के इलाज हेतु गांव में ही 32 बेड के अस्पताल होते हुए भी डाक्टर एवं इलाज की सुविधा नहीं रहने से ही भाटपार रानी से गोरखपुर को इलाज हेतु ले कर जाते समय बीच रास्ते में ही दम तोड़ देने की खबर है।
जबकि एक युवक को स्थानीय ग्रामीणो ने मौके पर पकड़ कर बैठाया गया थाl उसे भी भाटपार रानी पुलिस मौके पर जा कर थाने में ले गयीl

दूरभाष पर हुई वार्ता में भाटपार रानी पुलिस द्वारा एक युवक को अपने कस्टडी में लिए जाने की पुष्टि की गई है। वहीं बताया गया है कि दूसरे युवक की तलाश जारी है। बताते चलें की दुर्भाग्यवस बीच गांव में मौजूद 32 बेड का सीएचसी अस्पताल हैl वहां पर किसी डाक्टर की तैनाती नहीं हैl लिहाजा घायल को भाटपार रानी पीएचसी ले जाने पर डाक्टर के द्वारा वहां से गोरखपुर को रेफर कर दिया। घायल को गोरखपुर ले जाते समय रास्ते ही दम तोड़ दियाl

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments