बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l सहायक आयुक्त द्वितीय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन वेद प्रकाश मिश्र के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने बुधवार को बाजारों में खुले में बिक रहे मसालों के प्रतिष्ठानों पर पहुंचे और खुले में मसालों को बिक्री नही करने को लेकर जागरूक किया। अधिकारियों की टीम ने इस दौरान तीन मसालों के निगरानी नमूने लिये।
सहायक आयुक्त द्वितीय मिश्र के नेतृत्व में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके राय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव, प्रमोद कुमार ने शहर के बाजारों में खुले में बिक रहे मसालों को बेचने वाले प्रतिष्ठानों पर पहुंचे और खुले में मसालों को नही बेचने को लेकर जागरूक किया। इस दौरान अधिकारियों की टीम ने हल्दी, धनिया, मिर्च के तीन निगरानी नमूने लिये।
More Stories
भारत रत्न बाबा डॉ. भीमराव रामजी आम्बेडकर के सम्मान में संगोष्ठी आयोजित
लकड़ी व्यापारियों के अतिक्रमण से सड़क पर खतरा, ग्रामीणों ने उठाई आवाज
पंचायत भवन निर्माण अधर में ,नही हो पा रहा है ग्रामीणों का कार्य