बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l सहायक आयुक्त द्वितीय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन वेद प्रकाश मिश्र के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने बुधवार को बाजारों में खुले में बिक रहे मसालों के प्रतिष्ठानों पर पहुंचे और खुले में मसालों को बिक्री नही करने को लेकर जागरूक किया। अधिकारियों की टीम ने इस दौरान तीन मसालों के निगरानी नमूने लिये।
सहायक आयुक्त द्वितीय मिश्र के नेतृत्व में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके राय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव, प्रमोद कुमार ने शहर के बाजारों में खुले में बिक रहे मसालों को बेचने वाले प्रतिष्ठानों पर पहुंचे और खुले में मसालों को नही बेचने को लेकर जागरूक किया। इस दौरान अधिकारियों की टीम ने हल्दी, धनिया, मिर्च के तीन निगरानी नमूने लिये।
More Stories
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश