गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश ने जनपद के समस्त एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार को अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने क्षेत्र के रैन बसेरा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे गरीब परिवारों को कंबल वितरण कर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिसके अनुपालन में एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम गुप्ता गोला तहसील क्षेत्र में पहुंचकर गरीब परिवारों को कंबल वितरण कर अलाव जलाने की व्यवस्था कराई, वही एसडीएम सहजनवा सुरेश राय सहजनवा क्षेत्र के रैन बसेरा में पहुंचकर रह रहे रैन बसेरा में व्यक्तियों से मुलाकात कर कंबल वितरण कर बाहर अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की, जबकि एडीएम सिटी विनीत सिंह मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार गौड़ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर नेहा बंधु, सिटी मजिस्ट्रेट अंजनी कुमार सिंह, एसओसी विनय पांडेय, सदर तहसीलदार विकास सिंह, अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए रैन बसेरों का निरीक्षण कर वहां रह रहे गरीब परिवारों को कंबल वितरण कर अलाव की व्यवस्था कराई। जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ बढ़ती ठंडक में बचाव के लिए अलाव के साथ कंबल वितरण कराने का कार्य कर रहा है, जिससे किसी गरीब को ठंडक ना लग सके।
More Stories
इशिता कॉलेज ऑफ पैरामेडीकल साइंसेज में छात्रों को मिला टैबलेट,खिले चेहरे
शिब्बन लाल सक्सेना की मूर्ति पर अवैध अतिक्रमण को लेकर पत्रकारों में आक्रोश
मोटरसाइकिल एक्सिडेंट में बस चालक पर मुकदमा दर्ज