November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्वास्थ्य केंद्र महादेव के अधिकारी व कर्मचारी फेर रहे हैं सरकार की मंशा पर पानी

बाराबंकी(राष्ट्र की परम्परा)
जहां एक तरफ प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में लोगो के स्वास्थ्य को लेकर के नई-नई योजनाएं चलाकर भयंकर बीमारियों से बचने के लिए प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया जा रहा है,आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है तथा रोगों से बचाव हेतु एंटी लार्वा का शहर से लेकर गाँव तक छिड़काव कराया जा रहा हैं, वहीं दूसरी तरफ जनपद बाराबंकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महादेव के अधिकारी व कर्मचारियों ने, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंशा पर पानी फेरना शुरू कर दिया है।
आपको बता दे की ऐसा ही कुछ देखने को मिला सुप्रसिद्ध श्रीलोधेश्वर महादेव धाम में कजरी तीज के पावन पर्व के मेले पर जहां भारी संख्या में शिव भक्तों का जमावड़ा है, वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी अनुसार पिछले दिनों भारी बारिश होने के कारण लोगों के घरों में बरसात का पानी घुस गया था, अब बरसात का पानी कम होने के कारण मलेरिया, डेंगू जैसे संक्रमण के फैलने की आशंका है
परंतु आज तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महादेव से टीकाकरण में जन्म व आशा बहू के अलावा कोई भी नहीं आया और स्वास्थ्य केंद्र पर जब भी बच्चों के लिए दवाइयां लेने जाओ तो केवल टैबलेट दी जाती है कोई सिरप वगैरह नहीं दी जाती है जो की जांच का विषय बनता जा रहा है। अब आगे देखना यह है कि उच्च अधिकारियों द्वारा क्या कार्रवाई की जाती हैं।