December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भूतपूर्व सैनिकों- वीर नारियों के वेलफेयर कार्य से संबंधित मामलों को अधिकारीगण तत्काल करें निस्तारित- डीएम

डीएम की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक संपन्न

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश उपस्थित रहे।
बैठक में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा सर्वप्रथम जिलाधिकारी एवं उपस्थित अन्य समस्त अधिकारी/पूर्व सैनिकों का हार्दिक स्वगत, अभिनन्दन किया गया तत्पश्चात् पिछली सैनिक बन्धु की बैठक की समीक्षा भूतपूर्व सैनिक रमाकान्त, कल्याण संयोजक द्वारा किया गया।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने जनपद के शहीद सिपाही सत्यवान सिंह, वीर चक्र (मरणोपरान्त) की मूर्ति का कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदर्शन, शहीद द्वार, ईसीएचएस/इम्पैनल्ड अस्पताल, एनसीसी बटालियन की स्थापना एवं शहीद स्थल फेज-आईआई के बारे में चर्चा किया गया।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने बताया कि कार्यालय एवं विश्राम गृह जो अगस्त 2024 में पूरा होना था। परन्तु वर्तमान में 60 प्रतिशत ही पूरा हो पाया है।
बैठक में कलेक्ट्रेट, संत कबीर नगर हेतु युद्ध टैंक (वार ट्राफी) पर चर्चा किया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने अपनी रूची जाहिर किया है।
पूर्व सैनिकों के रैली का आयोजन फरवरी/मार्च 2025 में नए कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर प्रस्तावित एवं रू 3.5 लाख बजट निदेशालय को अग्रेषित किया गया है।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी तथा ले. कर्नल अनिल त्रिपाठी द्वारा सेना मेडल से 30 द्वितीय विश्व युद्ध की विधवायें, वीर नारियों तथा जनपद की जरूरतमन्द सैनिक विधवाओं को सम्मानित किया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा वीर नारियों को कंबल भेंट कर सम्मानित किया गया।
पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों के द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र पर चर्चा किया गया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उसका निस्तारण जल्द से जल्द कराने का आश्वासन दिया गया है।
बैठक में पूर्व सैनिकों के तरफ से जिलाधिकारी के संज्ञान में लाया गया कि जिला अस्पताल एवं जनपद के अन्य विभागो में जो सुरक्षा गार्ड सैनिक कल्याण निगम गाोरखपुर द्वारा नियुक्ति की गयी है। उसमें काफी सिविलियन एवं अन्य जनपद से लिया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि डी.जी.एम. सैनिक कल्याण लखनऊ से इस विषय पर वह स्वयं बात करेंगे।
जिलाधिकारी द्वारा पूर्व सैनिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं आश्वासन दिया कि आप लोगों के आग्रह पर इस जनपद में भी वार ट्राफी स्थापित किया जायेगा। ग्राम घोरांग में सिपाही सत्यवान सिंह, वीर चक्र (मरणोपरान्त) की मूर्ति का प्लेटफार्म तैयार करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया।
इसी क्रम में विजय सिंह के निवेदन पर उनके यहाँ पशु शेड एवं खडण्जा के निर्माण हेतु ब्लाक विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द काम हो जाना चाहिए।
जिलाधिकारी ने बताया कि यदि किसी भी प्रकार की समस्या एवं सैनिकों के वेलफेयर से सम्बन्धित है तो हम नियमानुसार मदद करने के लिए सदा तैयार है और कई भूतपूर्व सैनिकों के समस्याओं को इस फोरम के माध्यम निस्तारण किया गया है।
इस अवसर पर डीसी एनआरएलएम जीशान रिजवी, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत सहित सम्बन्धित अधिकारीगण एवं इस जनपद के भूतपूर्व सैनिक एवं सैनिक आश्रित/वीर नारियां आदि उपस्थित रहीं।