जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत के दृष्टिगत प्रशासनिक एवं न्यायिक अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा ने आगामी 09 दिसम्बर 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के तैयारियों के दृष्टिगत जनपद के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक आहूत किया। बैठक की अध्यक्षता जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा तथा संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला जज महेन्द्र कुमार सिंह व अपर जिला जज प्रथम रमेश दुबे द्वारा किया गया।
बैठक में जनपद न्यायाधीश ने समस्त प्रशासनिक अधिकारियों से आह्वान किया कि वह अपने-अपने विभाग एवं कार्यालय में दिनांक 09 दिसम्बर 2023 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कर ज्यादा से ज्यादा वादों एवं मामलों का निस्तारण करवाने का प्रयास करें।
कलेक्ट्रेट से प्रभारी अधिकारी रमेश चन्द्र द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित समस्त तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं तथा ज्यादा से ज्यादा वादों एवं मामलों का निस्तारण के लिए प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस विभाग के तरफ से सीओ मेंहदावल अम्बरीश भदौरिया द्वारा बताया गया कि न्यायालय से प्राप्त हो रहे हैं नोटिसों को पक्षकारों को तमिला करवाया जा रहा है एवं समस्त थानों के पैरोकारों को ज्यादा से ज्यादा नोटिस तामिला करवाने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिला जज अनिल कुमार वर्मा द्वारा बताया गया कि आगामी 09 दिसम्बर 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए आप सभी अधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा है।
जनपद न्यायधीश ने जनपद में राष्ट्रीय लोक आदालत के आयोजन का उद्देश्य बताते हुये कहा कि अधिकारीगण अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुये अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण सुनिश्चित करायें। जिससे आम जनमानस में न्याय के प्रति पारदर्शिता एवं विश्वास बढ़े। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन और इसके लाभ से आम जनमानस को जागरूक किया जाये तथा इसका प्रचार प्रसार भी कराया जाये।
बैठक में जनपद न्यायधीश ने राष्ट्रीय लोक आदालत में अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण कराये जाने से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुये उनके सुझावों को भी जाना। उन्होंने आगामी 09 दिसम्बर 2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में पिछले आयोजनों से अधिक मामलों को निस्तारित कराये जाने की अपेक्षा व्यक्त किया।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी लोक अदालत जैनुद्दीन अंसारी, कलेक्ट्रेट से अपर उप जिलाधिकारी रमेश चंद्र, पुलिस विभाग से क्षेत्राधिकारी मेंहदावल अम्बरीश भदौरिया, तहसीलदार सदर जनार्दन, तहसीलदार मेहदवाल आनन्द कुमार ओझा, तहसीलदार धनघटा योगेन्द्र कुमार पाण्डेय, एआरटीओ प्रियम्बदा, जिला आबकारी अधिकारी आरपी तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव शुक्ला, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत रणधीर कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, बांट-माप अधिकारी वीपी वर्मा, प्रभारी निरीक्षक मानीटरिंग सेल अनिल कुमार, क्षेत्रीय वनाधिकारी खलीलाबाद रणविजय सिंह, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, कार्यालय लिपिक राम भवन चौधरी सहित सम्बन्धित आदि उपस्थित रहे।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष