November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अधिकारीगण अपने ड्यूटी के अनुसार पूरी सतर्कता एवं संवेदनशीलता के साथ निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न करायें- जिलाधिकारी

डीएम की अध्यक्षता में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की तैयारियों को दिया गया अन्तिम रूप

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के चुनाव जनपद के एक नगर पालिका परिषद सहित 07 नगर निकायों में सकुशल एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत निर्वाचन प्रक्रिया में सम्मिलित समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट, वीडियो सर्विलांस टीम, स्टैटिक सर्विलांस टीम एवं उड़नदस्ता टीम सहित निर्वाचन डयूटी में लगाये गये सम्बंधित विभागीय अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक बैठक में हुई।
जिला मजिस्ट्रेट ने बैठक में निर्वाचन डयूटी में लगाये गये सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित विभिन्न टीमों के नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित निर्वाचन प्रक्रिया के अनुसार जनपद के एक नगर पालिका परिषद एवं 07 नगर पंचायतों में अध्यक्ष एवं सदस्य पद हेतु निर्वाचन सम्पन्न कराया जाना है। इसमें निर्वाचन डयूटी में लगाये जाने वाले सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्धारित निर्वाचन डयूटी के अनुसार पूरी संवेदनशीलता, सतर्कता एवं सक्रियता के साथ निष्पक्ष रूप से कार्यरत रहते हुए निर्वाचन सम्पन्न कराना है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार ने जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारियों से सही, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने की आप लोगों की जिम्मेदारी होती है इसके साथ ही साथ समय-समय पर चुनाव संबंधी जानकारियां उपलब्ध कराई जाती है।
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान अगर कहीं पर कोई बाधा आती है तो उसकी तत्काल जानकारी उपलब्ध कराई जाए आप लोग सभी बूथों का भ्रमण करले, जिसमें पेयजल, विद्युत, छाया, रैम्प, शौचालय, साफ सफाई आदि व्यवस्थाओं को देख लिया जाए अगर कहीं पर कोई कमी है तो संबंधित उप जिलाधिकारियों से संपर्क कर निस्तारण कराया जाएl जिस दिन पोलिंग पार्टियां रवाना हो तो वह समय से पहुंच जाएं तथा मतदान समाप्ति के बाद समय से मतपेटिका स्ट्रांग रूम पर जमा कराया जाए।
बैठक में अपर जिला मजिस्ट्रेट/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 जनपद के तीनों तहसीलों के समस्त नगर पालिका व नगर पंचायतों में कुल 130 वार्ड है, जिसमें निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराये जाने हेतु कुल 109 मतदान केन्द्र बनाये गये है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले निकायों का नामांकन से लेकर मतगणना तक की समस्त प्रक्रिया को अपनी देखरेख में ससमय सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं।
अपर जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि जनपद में नगर निकाय निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये 09 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाये गये हैं।
उन्होंने जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को भ्रमण के दौरान निरीक्षण बिन्दुओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। अपर जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर विशेष निगाह रखी जाये। उन्होंने स्टेटिक सर्विलांस टीम एवं वीडियो सर्विलांस टीम की जिम्मेदारियों एवं कार्यप्रणाली के बारे मे विस्तार से अवगत कराया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, उप जिलाधिकारी, बन्दोबस्त अधिकारी, प्रभारी जोनल, सेक्टर, एफ.एस.टी. अजय कुमार त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर रमेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी मेंहदावल योगेश्वर सिंह, उप जिलाधिकारी धनघटा डा0 रवीन्द्र कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी जगनारायण झा, डी.सी. एन.आर.एल.एम. जीशान रिजवी, डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, ए0आर0टी0ओ0 अन्जनेय सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव शुक्ला, बीएसए अतुल कुमार तिवारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी श्वेता त्रिपाठी, डी.पी.आर.ओ. प्रमोद कुमार यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा, सहित समस्त सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।