Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशउच्च न्यायालय के नोटिस पर सक्रिय हुए लोक निर्माण विभाग महराजगंज के...

उच्च न्यायालय के नोटिस पर सक्रिय हुए लोक निर्माण विभाग महराजगंज के अधिकारी

महराजगंज- बागापार सड़क मार्ग के विषय पर विभाग को मिला उच्च न्यायालय का नोटिस

समाजसेवी उमेश चन्द्र मिश्र ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका किया है दायर

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। ग्रामीणों द्वारा लम्बे समय से महराजगंज -बागापार 10 किलोमीटर लम्बी सड़क मार्ग की खराब स्थिति को देखते हुए विशेष रूप से बागापार के निवासी और जाने माने समाजसेवी उमेश चन्द्र मिश्र ने भी कई बार जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर एवं सम्बंधित अधिकारी से लिखित प्रार्थना पत्र देकर पुनः मार्ग की मरम्मत कार्य व चौड़ीकरण की आवाज जिला मुख्यालय पर उठाते रहे हैं लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा पहल न करने पर समाजसेवी उमेश चन्द्र मिश्र ने एडवोकेट गौरव शरण श्रीवास्तव व अभिषेक श्रीवास्तव द्वारा एक जनहित याचिका उच्च न्यायालय में दायर किया। उच्च न्यायालय ने संज्ञान में लेते हुए 28 अगस्त 2024को नोटिस जारी किया जिसमें सचिव लोक निर्माण विभाग लखनऊ व कार्यकारी संस्था लोक निर्माण विभाग महराजगंज के प्रति सड़क को लेकर विभाग से नोटिस जारी करके रिपोर्ट मांगी है जिसमें विभागीय अधिकारी हरकत में आ गये हैं।सक्रियता बढ़ाते हुए सड़क पर नाप व मरम्मत कार्य व चौड़ीकरण आदि की विवरण कार्य तेजी से किया जा रहा है। लोगों ने समाजसेवी उमेश चन्द्र मिश्र का चर्चा जोरों से चला रहे हैं और उन्हें धन्यवाद भी दे रहे हैं।
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता कुनाल कुमार ने बताया कि बागापार महराजगंज सड़क मार्ग की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है बहुत जल्द इसकी स्वीकृति भी मिल जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments