Thursday, December 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआई जी आर एस पोर्टल पर भी ग़लत तत्थ भरते हैं अधिकारी,कर्मचारी।

आई जी आर एस पोर्टल पर भी ग़लत तत्थ भरते हैं अधिकारी,कर्मचारी।

भाजपा नेता डीपी सिंह बैस ने उच्चाधिकारियों एंव शासन से सन्दर्भो की जांच कराने की मांग।

बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। तुलसीपुर विकास खण्ड के ग्राम ननुहापुर निवासिनी सकीना ने आवास के लिए आवेदन किया था प्रधान व सचिव ने पच्चास हजार की मांग पूरी न होने पर सचिव ने आवेदन के भाई के घर का फोटो लगाकर और बगल में टीन छाया घर का फोटो काट कर निरस्त करा दिया गया।भाजपा नेता डीपी सिंह बैस ने कहा कि ऐसे ही पूरे जनपद में चल रहा है मनमानी पैसा नहीं मिलता तो कुछ भी लिख कर डाल देंगे अधिकारियों कर्मचारियों में नियम का डर रहा ही नहीं सब मनमानी हो रहा है।
जांच के बजाय उसी की आख्या लेकर निस्तारण कर दिया जाता है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments