अलविदा की नमाज अदा की, मुल्क की तरक्की के लिए अमन चैन की मांगी गई दुआएं - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अलविदा की नमाज अदा की, मुल्क की तरक्की के लिए अमन चैन की मांगी गई दुआएं

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। माह ए रमजान के आखिरी जुमा शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिद में अलविदा की नमाज अदा की।बड़ी जामा मस्जिद भूण्डी मोहल्ला मुतशिल ,अशरफी जामा मस्जिद परसोहियां मोहल्ला मधुबनवां मोहल्ला स्थित मस्जिद ठूठीबारी रोड स्थित गौसिया मस्जिद और अन्य मस्जिदों में अल्लाह की इबादत की रोजेदारों ने देश की तरक्की, शांति एवं अमन चैन की दुआएं मांगी।
मुस्लिम धर्म गुरुओं ने बताया कि रमजान में अल्लाह की दरगाह में जितने भी इबादत कर ले वह कम है ।रोजा रखने के साथ-साथ पांच वक्त का नमाज पढ़ें। अल्लाह की इबादत करें।अलविदा जुमे की नमाज नम आंखों से नवाज पढ़ी गई।
पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच अलविदा की नमाज अदा किया गया।