Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशस्नातक एवं परास्नातक की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न

स्नातक एवं परास्नातक की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की स्नातक एवं परास्नातक की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं समस्त 239 परीक्षा केंद्रों पर तीन पालियों में सफलतापूर्वक संपन्न हुईं।
परीक्षा में कुल 48050 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीकरण कराया था। जिनमें 16877 छात्र और 31173 छात्राएं थीं। कुल 247 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिनमें 136 छात्र और 111 छात्राएं शामिल हैं।
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने गुरुवार को चार महाविद्यालयों के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों के उपयोग का कोई भी मामला सामने नहीं आया। पारदर्शी और व्यवस्थित परीक्षा संचालन ने सुनिश्चित किया कि यह शांतिपूर्ण माहौल में पूरी हुई।
विश्वविद्यालय के प्रथम पाली में कुल 19380 परीक्षार्थी (5505 छात्र और 13875 छात्राएं), द्वितीय पाली में कुल 337 परीक्षार्थी (70 छात्र और 267 छात्राएं) और तृतीय पाली में कुल 28333 परीक्षार्थी (11302 छात्र और 17031 छात्राएं)।
परास्नातक स्तर पर बॉटनी, रसायन विज्ञान, गणित, इलेक्ट्रॉनिक्स, संस्कृत, भौतिकी सहित कुल 15 विषयों में परीक्षा आयोजित की गई।
स्नातक स्तर पर राजनीति विज्ञान, संस्कृत, वनस्पति विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर साइंस सहित कुल 11 विषयों में परीक्षा आयोजित हुई।
परीक्षा संचालन के लिए प्रशासन और विश्वविद्यालय द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध किए गए। जिससे परीक्षा प्रक्रिया बिना किसी बाधा के सुचारु रूप से संपन्न हो सकी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments