Saturday, December 20, 2025
HomeUncategorizedविषम सेमेस्टर परीक्षाएं सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न

विषम सेमेस्टर परीक्षाएं सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर द्वारा आयोजित विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं जिले भर में चल रही हैं। इसीक्रम में स्थानीय प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद में गुरुवार को परीक्षाएं शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुईं।
प्राप्त विवरण के अनुसार प्रातः पाली में बीए प्रथम सेमेस्टर राजनीति विज्ञान (अंकसुधार) तथा बीएससी पंचम सेमेस्टर वनस्पति विज्ञान एवं गणित विषय की परीक्षा आयोजित की गई। प्रातः पाली में कुल पंजीकृत 73 परीक्षार्थियों में 71 ने परीक्षा दी, जबकि 2 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
सायं पाली में बीएससी तृतीय सेमेस्टर वनस्पति विज्ञान विषय की विश्वविद्यालयी परीक्षा सम्पन्न हुई। सायं पाली में कुल पंजीकृत 94 परीक्षार्थियों में सभी उपस्थित रहे और कोई भी अनुपस्थित नहीं रहा।
प्राप्त विवरण के अनुसार दोनों पालियों में कुल पंजीकृत 165 परीक्षार्थियों में से 160 ने परीक्षा में सहभाग किया, जबकि 5 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित नहीं हुए।
केंद्राध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि परीक्षा विश्वविद्यालय के निर्धारित मानकों के अनुरूप पूर्णतया पारदर्शी ढंग से संचालित की जा रही है। महाविद्यालय के आंतरिक सचल दल द्वारा मुख्य द्वार से लेकर समय-समय पर परीक्षा कक्षों तक निगरानी की गई, जिससे परीक्षा की शुचिता बनी रही।
परीक्षा व्यवस्था में डॉ. अमरनाथ पाण्डेय, रितेश त्रिपाठी, पूनम उपाध्याय, शालिनी मिश्रा, सीमा पाण्डेय, मायादेवी, सुनीता गौतम, शाहिदा खातून, बबिता चौरसिया, प्रिया श्रीवास्तव, जिज्ञासा पाण्डेय, मुस्कान गुप्ता सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी संलग्न रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments