
लेखपाल सूची करे तैयार
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा )
सदर तहसील अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों में बाधा उत्पन्न कर रहे कुछ काश्तकारों जमीन मालिकों की सूची इकट्ठा कराकर उनके साथ बैठक कर आ रही गतिरोध को समाप्त करने का फैसला लिया गया। एसडीएम सदर दीपक गुप्ता संबंधित लेखपालों और कानूनगो के साथ बैठक कर लेखपालों कानूनगो को निर्देशित किया कि तहसील अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न कर रहे जमीन मालिकों काश्तकारों की सूची तैयार कर, उपलब्ध कराया जाए। जिससे उन जमीन मालिकों से वार्ता कर आ रही अड़चन को दूर किया जाए जिससे चल रहे विकास कार्यों को गति मिल सके। एसडीएम सदर लगातार अपने सहयोगियों के साथ बैठक कर निर्देशित कर रहे हैं चल रहे निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, युद्ध स्तर पर लगकर काश्तकारों से रजिस्ट्री कराने का कार्य करें जिससे तहसील के साथ साथ जनपद को विकास पथ पर ले जाया जा सके। बैठक में नायब तहसीलदार राकेश शुक्ला कानूनगो लेखपाल मौजूद रहे।