December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा प्रेक्षक नियुक्त

राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा अनिल कुमार, अपर खाद्य आयुक्त, उ0प्र0 एवं सचिव, सतर्कता आयोग, उ0प्र0 लखनऊ को जनपद कुशीनगर में प्रेक्षक नियुक्त किया गया

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) प्रभारी प्रेक्षक व्यवस्था प्रभागीय वनाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा अनिल कुमार, अपर खाद्य आयुक्त, उ0प्र0 एवं सचिव, सतर्कता आयोग, उ0प्र0 लखनऊ को जनपद कुशीनगर के नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन, 2023 में प्रथम चरण के मतदान एवं मतगणना को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। जनपद कुशीनगर का मतदान दिनांक 04.05.2023 को एवं मतगणना दिनांक 13.05.2023 को सम्पन्न करायी जाएगी
प्रभारी अधिकारी प्रेक्षक व्यवस्था ने बताया कि प्रेक्षक महोदय मतदान हेतु दिनांक 29.04.2023 को सायंकाल तक जनपद मुख्यालय पर पहुँचेंगे। जनपद मुख्यालय पर पहुँचकर मतदान एवं मतगणना की समुचित तैयारियों के बारे में सम्बन्धित अधिकारियों से समीक्षा करेंगे, निर्वाचन क्षेत्र में भ्रमण करेंगे एवं मतदान सम्बन्धी समस्त तैयारियों का सूक्ष्म निरीक्षण कर स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से मतदान हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण करायेंगे। जनपद में मतगणना हेतु दिनांक 11.05.2023 को सायंकाल पहुँचकर स्वतंत्र व निष्पक्ष मतगणना की तैयारियों के बारे में संबंधित अधिकारियों से समीक्षा करेंगे और सकुशल मतगणना हेतु समस्त आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित कराएंगे।