
मुरादाबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)
सामाजिक सौहार्द और राजनीतिक मर्यादाओं को झकझोरने वाला एक मामला सामने आया है, जहां कैराना से समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद इकरा हसन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर करणी सेना से जुड़े योगेंद्र सिंह राणा के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। विवादास्पद टिप्पणी के बाद प्रदेश की राजनीति में हड़कंप मच गया है और गिरफ्तारी की तलवार योगेंद्र राणा पर लटक रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में सपा नेता सुनीता सिंह की तहरीर पर रविवार को केस दर्ज किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि योगेंद्र सिंह राणा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसी भाषा का प्रयोग किया, जिससे महिला सांसद की सार्वजनिक गरिमा को ठेस पहुंची है। आरोपों के अनुसार, यह कृत्य न केवल व्यक्तिगत अपमान है, बल्कि महिलाओं के खिलाफ मानसिक हिंसा और राजनीतिक मर्यादाओं का भी खुला उल्लंघन है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सिटी कुमार रण सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 79 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना), 356(2) (महिलाओं के खिलाफ आपराधिक धमकी और अपमान) एवं आईटी एक्ट की धारा 67 (इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से अशोभनीय सामग्री का प्रकाशन) के तहत केस दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि योगेंद्र राणा ने पहले की गई टिप्पणी को लेकर माफी मांगने से इनकार करते हुए अपने फेसबुक अकाउंट से एक और पोस्ट साझा की है, जिससे विवाद और गहराता नजर आ रहा है। इस मामले में राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं और महिला अधिकार संगठनों ने भी आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सोशल मीडिया पोस्ट्स की तकनीकी पड़ताल की जा रही है। यदि आरोप साबित होते हैं तो योगेंद्र सिंह राणा की गिरफ्तारी तय मानी जा रही है।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान