
विजय कुशवाहा व नारदमुनि राजभर बने उपाध्यक्ष
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन,देवरिया चैप्टर,जनपद देवरिया द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह विधायक डाॅ0 शलभ मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जिलाधिकारी देवरिया अखण्ड प्रताप सिंह द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। जिसमें निखिल श्रीवास्तव को जिला सचिव, योगी अरोरा को कोषाध्यक्ष तथा अरविन्द राय, संदीप जयसवाल,सौरभ बरनवाल, विजय कुशवाहा तथा नारदमुनि राजभर को उपाध्यक्ष तथा हरिश्चंद्र जयसवाल कार्यकारी समिति सदस्य ओडीओपी। कार्यक्रम में चैप्टर अध्यक्ष देवरिया शुभम् नाथ त्रिपाठी ने सभी आगंतुकों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया तथा जनपद देवरिया को औद्योगिक विकास में अग्रणी बनाने पर बल दिया। उपायुक्त उद्योग अतुल कुमार पां
पाण्डेय द्वारा उद्योग स्थापना हेतु जानकारी प्रस्तुत की गयी। यूपीसीडा गोरखपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक ने सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही नीतियों की जानकारी प्रस्तुत की। पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक हिमांशु ने वित्तीय सहायता के संबंध में दी जाने वाली योजनाओं की जानकारी दी। रोहित कुमार सिंह, उप प्रबंधक प्रौद्योगिकी एन.एस.आई.सी.भारत सरकार द्वारा उद्योगों के लिए चलायी जा रही सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। ताकि उद्योगों को उद्योग स्थापित करने के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं समय पर मिल सकें। मंडल अध्यक्ष संजीव अरोड़ा ने औद्योगिक विकास के लिए इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। आईआईए सरकार की नीति निर्धारण में महत्वपूर्ण योगदान देता है । और उद्यमियों के मुद्दों और समस्याओं का समाधान करता है। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे हम आईआईए से जुड़कर उद्योग को सुचारू रूप से चला सकते हैं। आईआईए मार्ट अपने उत्पादों को आईआईए, टोल फ्री नंबर के माध्यम से ऑनलाइन बेचेगा। यूपी में मौजूदा सरकार और सरकारी मशीनरी भी औद्योगीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है । आईआईए के राष्ट्रीय सचिव जे.पी.जायसवाल ने उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार द्वारा उद्योगों हेतु विभिन्न विभागों द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की नवीनतम जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने यह भी बताया कि डबल इंजन सरकार द्वारा उद्यमियों को दी जा रही सुविधाएं बहुत अच्छी और उद्योग हित में हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कई विभागों द्वारा एक साथ प्रस्तुत की गई औद्योगिक नीति अत्यंत सकारात्मक है तथा मौजूदा सरकार 1 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने के लिए कृतसंकल्पित है।यह पहली बार है कि सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। हमारे जिले में उद्योग भी बढ़ रहे हैं। और कई परियोजनाओं को स्थायी आधार पर लिया जा रहा है। ओडीओपी के माध्यम से उद्यम से जुड़े सभी प्रकार के कार्यक्रम तेजी से चलाये जा रहे हैं। जिले में उद्योगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। देवरिया कसया जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष रवीन्द्र प्रताप मल्ल ने विकास की योजनाओं पर चर्चा की और जिले को औद्योगिक मॉडल के रूप में विकसित करने की अपील की। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिए नियमित प्रयास करने का सुझाव दिया तथा उन्होंने उद्यमियों को आश्वस्त किया कि औद्योगिक विकास में आने वाली सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक द्वारा आश्वस्त किया गया कि जिले की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत है तथा उद्यमियों की सुरक्षा हेतु प्रशासन हर प्रकार से मदद करने को तैयार है। जिलाधिकारी द्वारा जिले में कुछ विशेष अभियान चलाकर उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जाये तथा कुछ नये प्रोजेक्ट जैसे मछली पालन, बकरी पालन एवं डेयरी उद्योग तथा अंडा उत्पादन पर जोर दिया गया। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिले में औद्योगिक माहौल काफी अच्छा है। उद्यमियों को अपना उद्योग आसानी से स्थापित करना चाहिए।जिला प्रशासन उद्यमियों के साथ खड़ा है और उद्यमियों की सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान किया जायेगा। इस दौरान कुछ उद्यमियों द्वारा उद्योग हित में सुझाव दिये गये। विधायक ने आश्वासन दिया कि इसे क्रियान्वित करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा। विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने औद्योगिक विकास पर विस्तार से अपने विचार रखे तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को समय से पूरा करने हेतु अपने बहुमूल्य सुझाव दिये। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह जिले के विकास और औद्योगिक हित में काम करते रहेंगे।उद्योगों के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किये जायेंगे ताकि जिले का औद्योगिक विकास तीव्र गति से होता रहे।उन्होंने आईआईए जैसी संस्था की सराहना करते हुए कहा कि यह एक ऐसी संस्था है जो लगातार सरकार को अच्छे सुझाव देती है और सरकार उनके सुझावों को समझकर सकारात्मक तरीके से लागू करती है, जिससे औद्योगिक विकास की तीव्रता में काफी वृद्धि हुई है। उद्योगों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्यमियों को विधायक एवं जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया।अंत में राष्ट्रगान के साथ औद्योगिक चर्चा का समापन हुआ। धन्यवाद ज्ञापन शुभम् नाथ त्रिपाठी ने किया। दीनदयाल मिश्र,हरेन्द्र जयसवाल,आत्म प्रकाश जयसवाल, विजय जोशी, राजेश जयसवाल, शिव कुमार दुबे,संजय केडिया,अनिल केडिया, श्यामसुंदर भगत, विजय कार्यक्रम में प्रसाद समेत जिले के कई उद्यमी मौजूद थे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम