आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )l स्थानीय नगरपालिका परिषद की नव निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष मीना पासवान सहित सभी २५ सदस्यों को ए डी एम प्रशासन अनिल कुमार मिश्र ने शुक्रवार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। नगर पालिका के शहबुद्दीपुर वार्ड मे स्थित संगम मैरेज हल में आयोजित समारोह में सबसे पहले अध्यक्ष को शपथ दिलाई गई। इसके बाद पांच पांच मेंबरों को एक एक साथ शपथ दिलाई गयी, इस दौरान उपस्थित समर्थकों और गणमान्य लोगों ने तालियां बजाकर अध्यक्ष और वार्ड मेंबरों का स्वागत किया।नगर पालिका अध्यक्ष और सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह का स्थल वर्षा के चलते कुछ बाधित रहा।सुबह से ही तैयारियों का दौर शुरू हो गया था, 11 बजे तक सभी तैयारियों को अमलीजामा पहना दिया गया और इसके बाद वहां समर्थकों और अन्य गणमान्य लोगों के आने का क्रम शुरू हुआ। अपराह्न ३ बजे नगर पंचायत मीना पासवान सहित सभी २५ वार्डों के सदस्य समारोह स्थल पर पहुंच गए थे। इसके बाद वहाँ क्षेत्रीय विधायक नफ़ीस अहमद पहुँचे फिर नव निर्वाचित अध्यक्ष मीना पासवान पहुची, इसके बाद ए डी एम प्रशासन ने सबको शपथ दिलाई । नगर के गणमान्य नागरिक सहित अन्य लोगों अध्यक्ष का फूल माला देकर स्वागत किया। इस मौके पर लोगों ने पूर्व चेयरमैन हाजी मोहम्मद आरिफ को भी माल्यार्पण करके स्वागत किया। इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों में तारकेश्वर मिश्रा, डॉक्टर हरिराम यादव, पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र विश्वकर्मा, पूर्व प्रधान शीला यादव, राम विजय यादव, राजेश पासवान पूर्व ब्लाक प्रमुख, मुखराम यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख कोमल पासवान, राजेश पासवान, राकेश पासवान सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे।
More Stories
डॉ आंबेडकर के अपमान पर गृहमंत्री का इस्तीफा लेकर ही खत्म होगा कांग्रेस का आंदोलन
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान मेला का हुआ आयोजन
कांग्रेस पूर्व जिला उपाध्यक्ष सूबेदार सिंह का हृदयाघात से आकस्मिक निधन