संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन विकास भवन परिसर स्थित डीपीआरसी हाल में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी आलोक कुमार ने की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) जयप्रकाश तथा मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
समारोह में उपस्थित अधिकारियों, छात्र-छात्राओं एवं गणमान्य व्यक्तियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। शपथ के माध्यम से सभी ने लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखने, स्वतंत्र-निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखने तथा बिना किसी धर्म, जाति, वर्ग, भाषा या प्रलोभन के प्रभाव में आए बिना निर्भीक होकर मतदान करने का संकल्प लिया।
जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर प्रत्येक नागरिक को मतदान का अधिकार मिलता है। लोकतंत्र में मतदान को पर्व की तरह मनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीएलओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि मतदाता सूची की शुद्धता उन्हीं पर निर्भर करती है। जितनी शुद्ध मतदाता सूची होगी, चुनाव उतना ही बेहतर होगा। उन्होंने सभी से स्वयं मतदान करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की, ताकि मतदान प्रतिशत बढ़े और लोकतंत्र मजबूत हो।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2026 की थीम “मेरा भारत, मेरा वोट (My India, My Vote)” को जन-जन तक पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार आवश्यक है। साथ ही 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके प्रत्येक युवक-युवती का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम के दौरान बूथ स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 7 बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग का गठन हुआ था तथा वर्ष 2011 से प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। जनपद के अन्य कार्यालयों एवं विद्यालयों में भी शपथ कार्यक्रम और जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में परियोजना निदेशक विजयंत कुमार सिंह, उपायुक्त एनआरएलएम प्रवीण कुमार शुक्ला, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
