December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मेरी माटी मेरा देश‘‘ कार्यक्रम के तहत विकास भवन सभागार में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को अमृत काल पंचप्रण की दिलाई गयी शपथ’’

बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य ने ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ कार्यक्रम के तहत विकास भवन सभागार में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को अमृत काल पंचप्रण की शपथ दिलाई कि ‘‘मै शपथ लेता हूॅ कि विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाउॅंगा, मैं शपथ लेता हॅू कि गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।
‘‘मैं शपथ लेता हॅू कि देश की समृद्धि विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूॅगा।
मैं शपथ लेता हूॅ कि देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहूॅगा।
मै शपथ लेता हॅू कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का पालन करूंगा।
मैं शपथ लेता हूॅ कि देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर, राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहूॅंगा।
इस अवसर पर पीडी चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा, जिला कृषि अधिकारी आर0पी0 राणा, मत्स्य अधिकारी, सहायक निबन्धक सहकारिता, महिला कल्याण अधिकारी रागिनी मिश्रा, डीएसटीओ, समाज कल्याण अधिकारी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।