चलती कार से कूदी, गंभीर रूप से घायल
बेहोशी की हालत में आसपास के लोगों ने युवती को पहुंचाया अस्पताल
कटरा बाजार/गोण्डा।(राष्ट्र की परम्परा) दीपावली के पर्व पर घर पहुंचने की जल्दी में जनपद बस्ती की रहने वाली लखनऊ में पढ़ रही नर्सिंग की एक छात्रा को कार वाले से लिफ्ट मांगना महंगा पड़ गया। कार सवार युवकों ने रास्ते में छात्रा से छेड़छाड़ शुरू कर दी। वह बचने के लिए चलती कार से कूद पड़ी। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई। बेहोशी की हालत में आसपास के लोगों ने युवती को अस्पताल पहुंचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला कटरा बाजार थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जहाँ रविवार की देर शाम कटरा-कर्नलगंज मार्ग पर भदैंया बैजनाथ पुरवा के पास एक नर्सिंग की छात्रा सड़क के किनारे बेहोशी की अवस्था में पड़ी थी। ग्रामीणों ने घायल छात्रा को वाहन से स्थानीय सीएचसी पहुंचाया। वहीं छात्रा के होश में आने पर उसने पूरी घटनाक्रम की जानकारी दी। छात्रा के अनुसार वह लखनऊ के एक कॉलेज में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। दीपावली पर घर जाने की जल्दी में उसने लखनऊ के मटियारी चौराहे के पास एक कार से लिफ्ट मांगी। कार में बैठे लोगों ने गोण्डा तक चलने की बात कहकर उसे वाहन में बैठा लिया। वहीं कर्नलगंज पहुंचने के बाद उन लोगों ने रास्ता बदल दिया। उसने विरोध किया तो कार सवार युवकों ने छेड़खानी करनी शुरू कर दी। कोई अप्रिय घटना न हो इससे घबराकर वह चिल्लाने लगी। इसके बाद उसे कुछ याद नहीं है। इस संबंध में इमरजेंसी चिकित्साधिकारी तौफीक लारी ने बताया कि घटना की सूचना थाने पर दे दी गई है। वहीं प्रभारी निरीक्षक चितवन कुमार ने बताया कि युवती बस्ती जिले की रहने वाली है, लेकिन परिजन व युवती की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है। उसके परिजनों को बुलाकर छात्रा को उनके सुपुर्द कर सुरक्षित उसके घर भेजा गया है।
More Stories
149 लीटर देशी शराब बरामद
मण्डलायुक्त ने चंगेरा-मंगेरा में लगाई चौपाल
अधिवक्ता दिवस मनाया गया