Sunday, October 19, 2025
HomeNewsbeatलोकतंत्र की रक्षा को लेकर एनएसयूआई का हल्ला बोल प्रदर्शन

लोकतंत्र की रक्षा को लेकर एनएसयूआई का हल्ला बोल प्रदर्शन

पुलिस से हुई नोकझोंक

शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा) भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कथित फर्जी मतदान और लोकतंत्र की रक्षा के मुद्दे पर जोरदार प्रदर्शन किया। टाउनहॉल स्थित राजीव सभागार से निकला जुलूस नगर निगम कार्यालय पहुंचा, जहां पुलिस से कार्यकर्ताओं की तीखी नोकझोंक हुई।
जिला अध्यक्ष रफी उल हसन के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने चुनाव आयोग से पिछले वर्षों की डिजिटल वोटर लिस्ट सार्वजनिक करने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि “फर्जी वोट बनाकर लोकतंत्र की लूट” हो रही है, जिसे रोकना आवश्यक है। कार्यकर्ताओं ने “वोट चोर गद्दी छोड़” जैसे नारे लगाए और चेतावनी दी कि कार्रवाई न होने पर बड़ा आंदोलन होगा।
प्रदर्शन में क्रांतिकारी नेता अमिल खान, जिला सचिव फरमान खान, उपाध्यक्ष मोहसिन खान, सिकंदर अली, जीएफ कॉलेज अध्यक्ष कैफ, उपाध्यक्ष शबू खान, रोहित जाट, प्रदेश प्रवक्ता शाश्वत मिश्रा, आदर्श मिश्रा, हर्ष गंगवार, सरताज खान, अरबाज खान, जैद अंसारी, मुजम्मिल खान, अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला अध्यक्ष सईद अंसारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments