
प्राचार्य को सौंपा छह सूत्रीय ज्ञापन
शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l गांधी फैज़-ए-आम कॉलेज में बुधवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के कार्यकर्ताओं ने छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। कॉलेज परिसर में जुटे सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने गांधी प्रतिमा के समीप विरोध दर्ज कराया और प्राचार्य डॉ. मोहसिन हसन खान को छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व कॉलेज इकाई के सेल्फ फाइनेंस अध्यक्ष अरीब और रेगुलर अध्यक्ष मोहम्मद कैफ ने संयुक्त रूप से किया। प्रदर्शन से पूर्व सभी कार्यकर्ता कॉलेज परिसर की वाहन पार्किंग में एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में गांधी प्रतिमा के पास पहुंचे। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष रफी उल हसन ने कहा कि कॉलेज में नया सत्र आरंभ हो चुका है, लेकिन विद्यार्थियों को मूलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं हैं। यदि कॉलेज प्रशासन ने छात्रों की समस्याओं की अनदेखी की, तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन करेगी। सेल्फ फाइनेंस इकाई अध्यक्ष अरीब ने कहा कि हर वर्ष कोर्स फीस में बढ़ोतरी की जा रही है और विद्यार्थियों पर पूरी फीस एक साथ जमा करने का दबाव बनाया जाता है। आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए यह व्यवस्था असहनीय है। उन्होंने मांग की कि फीस वृद्धि पर तत्काल रोक लगे और किश्तों में फीस जमा करने की सुविधा दी जाए। वहीं, रेगुलर इकाई अध्यक्ष मोहम्मद कैफ ने कॉलेज की साफ-सफाई व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि टॉयलेट की नियमित सफाई नहीं होती, हाथ धोने की जगहों पर काई जमी हुई है और पीने के पानी की टंकियों की भी लंबे समय से सफाई नहीं कराई गई है। उन्होंने मांग की कि साफ-सफाई व्यवस्था को जल्द दुरुस्त किया जाए। जिला उपाध्यक्ष प्रत्युष मिश्रा ने आरोप लगाया कि बीबीए व बीसीए कोर्स के छात्रों को एक ही दुकान से ड्रेस खरीदने के लिए बाध्य किया जा रहा है, जहां अन्य दुकानों की तुलना में ड्रेस महंगी बेची जा रही हैं। उन्होंने दावा किया कि इसमें कुछ शिक्षकों का कमीशन भी तय है। उन्होंने इस व्यवस्था को तत्काल समाप्त करने की मांग की। इसके अलावा क्लासरूम और लैब में खराब पंखे, जनरेटर होने के बावजूद समय पर बिजली न आना, और कॉलेज मेन गेट पर टीन शेड की अनुपस्थिति जैसी समस्याएं भी उठाई गईं। कार्यकर्ताओं ने मांग की कि कॉलेज गेट पर बैठने के लिए टीन शेड लगाया जाए ताकि बारिश या तेज धूप में छात्र और अभिभावक परेशान न हों। जिला उपाध्यक्ष सिकंदर अली ने चेतावनी दी कि यदि कॉलेज प्रशासन इन मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लेता, तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन करने को विवश होगी। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अचल गुप्ता, युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शाश्वत मिश्रा, जिला महासचिव हर्ष गंगवार, जिला सचिव अंकित सक्सेना, फरमान खान, फैज, अमान, कामरान, राहिल, अयान, उवैस, वासु राठौर, हुमैज़ खान, रहबर खान, शाहज़ेब, फैजान समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यक्रम