December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विश्व एड्स दिवस पर एनएसएस स्वयंसेवक ने निकाली रैली

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान में एड्स की रोकथाम से संबंधित जन जागरूकता रैली निकाली। रैली के माध्यम से लोगों को एचआईवी/एड्स के बारे में जागरूक किया और जांच, उपचार और सुविधाओं की जानकारी दी गई। रैली का शुभारंभ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में हजारों की संख्या में स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने प्रतिभाग लिया। रैली का संचालन में विश्वविद्यालय के एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ. सत्यपाल सिंह द्वारा किया गया।
रैली के सफल आयोजन हेतु कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गिरिजेश कुमार यादव, डॉ. श्रीप्रकाश सिंह, डा. कुसुम रावत, डा. पवन कुमार, डा. सुशील सिंह आदि मौजूद रहे।