Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशएनएसएस स्वयंसेवकों ने रक्तदान शिविर में किया बढ़-चढ़ कर रक्तदान

एनएसएस स्वयंसेवकों ने रक्तदान शिविर में किया बढ़-चढ़ कर रक्तदान

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद के राष्ट्रीय सेवा योजना व ब्लड बैंक के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। शिविर में कई विद्यार्थियों व स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया और कई यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
शिविर को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने कहा कि भारत में रक्त की भारी कमी है, जिसकी देश भर में हर दिन कई लोगों की जान बचाने के लिए ज़रूरत होती है। ऐसे बहुत कम लोग हैं जो रक्तदान करके समाज की मदद करने की अपनी ज़िम्मेदारी समझते हैं। हमारे छात्र निश्चित रूप से समाज के लिए एक संपत्ति हैंl क्योंकि वे बड़ी संख्या में रक्तदान करने के लिए आगे आए हैं।
महाविद्यालय की सचिव प्रबन्धक पुष्पा चतुर्वेदी ने छात्रों द्वारा दिखाई गई चिंता और उनके उत्साह की सराहना की।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ. रमेश कुमार, डॉ. केएम त्रिपाठी, रितेश त्रिपाठी, डॉ. अमरनाथ पांडेय, नवनीत मिश्र, एनके सिंह, दीपक सिंह, मनीष कुमार, शालिनी मिश्रा, कल्याणी त्रिपाठी, नेहा कन्नौजिया, शक्ति उपाध्याय, संदीप पाण्डेय, सीमा पाण्डेय, पूनम उपाध्याय सहित ब्लड बैंक के अधिकारी व कर्मचारियों ने शिविर को सफल बनायाl

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments